Glycerine for Skin: ग्लिसरीन एक ऐसी सस्ती और असरदार चीज़ है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। आमतौर पर इसे सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए, तो गर्मियों में भी ये चेहरे को हाइड्रेटेड रखने और नेचुरल ग्लो देने में मदद करती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद हो सकती है, बशर्ते इसका इस्तेमाल समझदारी से किया जाए। आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार तरीके जिनसे आप ग्लिसरीन को अपनी स्किनकेयर में शामिल कर सकते हैं, बिना चिपचिपाहट या किसी साइड इफेक्ट के डर के।
ग्लिसरीन और गुलाब जल
ग्लिसरीन को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन को नमी मिलती है और साथ ही ये एक नेचुरल टोनर का काम करता है। एक साफ स्प्रे बॉटल में दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें और सुबह-शाम चेहरे पर स्प्रे करें। इससे स्किन ताज़ा दिखेगी और थकावट भी कम महसूस होगी।
ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल
गर्मियों में भारी मॉइस्चराइज़र स्किन को चिपचिपा बना देते हैं। ऐसे में ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल का मिश्रण एक हल्के मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से त्वचा सॉफ्ट रहती है और मुहांसे जैसी दिक्कतें भी नहीं होतीं।
ग्लिसरीन और नींबू
अगर धूप में निकलने से स्किन डल हो गई है या टैनिंग हो गई है, तो ग्लिसरीन में नींबू का रस मिलाकर लगाना एक बढ़िया घरेलू तरीका है। यह मिश्रण त्वचा को साफ करता है और धीरे-धीरे रंगत को निखारने में मदद करता है। लेकिन ध्यान रखें, इसे रात में ही लगाएं और सुबह चेहरा ज़रूर धो लें।
ग्लिसरीन और शहद
शहद और ग्लिसरीन दोनों ही स्किन को नमी देते हैं। इनका फेसपैक स्किन को नरम बनाता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। यह ड्राई स्किन वालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है।
ग्लिसरीन से स्किन मसाज
थोड़ी-सी ग्लिसरीन को हथेलियों में लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करने से स्किन की क्वॉलिटी में सुधार होता है। मसाज ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और स्किन हेल्दी दिखती है। ये तरीका रात को सोने से पहले अपनाना सबसे बेहतर होता है।
ग्लिसरीन और खीरे का रस
खीरे का रस त्वचा को ठंडक देता है, और जब इसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाई जाएं, तो यह चेहरे के लिए एक बेहतरीन पैक बन जाता है। इसे चेहरे पर लगाकर 10–15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन तरोताज़ा हो जाती है और धूप का असर कम महसूस होता है।
ग्लिसरीन आइस क्यूब्स
गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर आइस ट्रे में जमा लें और सुबह इन क्यूब्स से चेहरे पर हल्के-हल्के मसाज करें। इससे चेहरे पर फौरन ठंडक मिलती है, पोर्स टाइट होते हैं और चेहरा ग्लो करने लगता है। गर्मियों के लिए यह तरीका बहुत राहत देने वाला होता है।
ग्लिसरीन की मात्रा और समय
ग्लिसरीन भले ही फायदेमंद हो, लेकिन जरूरत से ज़्यादा इस्तेमाल करने पर स्किन चिपचिपी हो सकती है। दिन में बहुत गर्मी हो, तो इससे बचें या केवल रात में ही लगाएं। हमेशा थोड़ा सा लेकर लगाएं और पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
