Benefits Of Applying Turmeric On Navel
Benefits Of Applying Turmeric On Navel

हर भारतीय रसोई में आसानी से मिलने वाली मुख्य मसाला हल्दी बहुत ही काम की चीज है। इसका इस्तेमाल खाना बनाने, स्किन, हेल्थ और पूजा-पाठ तक में किया जाता है। हल्दी की गांठ जीवन के लिए कई तरह से लाभकारी मानी जाती है। हल्दी का ज्योतिष में भी विशेष महत्त्व है। मान्यताएं हैं कि हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से शरीर के सारे चक्र सुचारू रूप से चलते हैं।

यह भी देखे-इन फलों को खाने से कोसो दूर रहती है डाइबिटीज, डाइट में करें शामिल: Diabetes Control Fruits

इसके इस्तेमाल से मस्तिष्क को ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करती है। इसे नाभि पर लगाने से भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। नाभि पर हल्दी का तिलक न स्वास्थ्य बल्कि ज्योतिष कारणों से भी कई तरह से लाभदायक माना जाता है। आइए आज आपको बताते हैं नाभि पर हल्दी लगाने के ज्योतिष लाभ के बारे में।

नाभि पर क्यों लगाई जाती है हल्दी

Why turmeric is applied on the navel
Why turmeric is applied on the navel

नाभि पर हल्दी लगाना ज्योतिष में काफी पुराना माना जाता है। नाभि क्षेत्र को शरीर का एक शक्तिशाली ऊर्जा बिंदु माना जाता है और इस क्षेत्र पर हल्दी लगाने से शरीर में ऊर्जा के प्रवाह को सक्रिय और संतुलित करने में मदद मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में इसी वजह से नहाने के बाद एक चुटकी हल्दी लगाने की सलाह दी जाती है।

हल्दी लगाने के ज्योतिष लाभ

सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन नाभि पर हल्दी लगाने से घर में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि हल्दी किसी व्यक्ति के आकर्षण को बढ़ाती है और इसे नाभि क्षेत्र पर लगाने से रिश्तों में सुधार होता है और दूसरों से प्यार और स्नेह बढ़ता है।

हल्दी लगाने के हैं मानसिक लाभ

Human brain injury, damage,hemorrhage. 3d illustration
mental benefits of applying turmeric

हल्दी के इस्तेमाल से मन को शांत करने में मदद मिलती है। नाभि पर हल्दी का तिलक लगाने से तनाव, चिंता और अवसाद कम होता है। साथ ही इससे मानसिक स्पष्टता और शांति को बढ़ावा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नाभि पर हल्दी लगाने से जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है और इससे आपको किसी तरह की आर्थिक कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता।

नाभि पर हल्दी लगाने के स्वास्थ्य लाभ

healthy women
Health benefits of applying turmeric on the navel

नाभि पर हल्दी लगाने से आपकी सेहत को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। दरअसल हल्दी के अंदर एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसे नाभि पर लगाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके इस्तेमाल से कई तरह के संक्रमणों का जोखिम भी कम होता है। साथ ही ये पूरी बॉडी की हेल्थ को बेहतर करने में मददगार है।

हल्दी लगाने के आध्यात्मिक लाभ

Spiritual Benefits of Applying Turmeric
Spiritual Benefits of Applying Turmeric

आध्यात्म में नाभि वाले हिस्से को आत्मा का आसन माना जाता है। ऐसे में माना जाता है कि इस हिस्से पर हल्दी लगाने से शरीर में आध्यात्मिक ऊर्जा को सक्रिय करने में मदद मिलती है। इससे आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा मिलता है। आपको जानकर हैरत हो सकती है इसे परमात्मा के साथ संबंध बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि नाभि पर तिलक लगाने से शरीर सीधे तौर पर परमात्मा से जुड़ जाता है। इस अभ्यास से आपका मन ईश्वर भक्ति में खुद को केंद्रित कर पाता है।

आप भी नाभि पर हल्दी का तिलक लगाकर शरीर से लेकर मन तक को शांत कर सकते हैं। इससे आपकी सेहत को कई लाभ मिलते हैं। इसके साथ ही ये ज्योतिष के नजरिए से भी काफी लाभकारी माना गया है।