क्‍या होना चाहिए खाना खाने का सही तरीका, इन दिशाओं का रखें ध्‍यान: Foods Vastu
Healthy Food For Teenage Children Credit: istock

Foods Vastu: खाना हमारे शरीर और जीवन को चलाने में अहम भूमिका निभाता है लेकिन यदि खाना ही शरीर का दुश्‍मन बन जाए तो कई तरह की शारीरिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। माना जाता है कि खाना और वास्‍तु का गहरा संबंध होता है। वास्‍तु शास्‍त्र के प्राचीन ग्रंथों में स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख किया गया है कि स्‍वास्‍थ्‍य और वास्‍तु या दिशाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। ऐसा कहा जाता है कि व्‍यक्ति जिस घर में रहता है वह एक जीवित स्‍थान है, जिसकी अपनी वाइब्रेशन और एनर्जी होती है। इससे हमारा जुड़ाव इतना होता है कि घर का हर कोना शरीर के किसी अंग विशेष को नियंत्रित करता है और यदि इसमें असंतुलन होगा तो शरीर का अंग उससे अवश्‍य प्रभावित होगा।

एक घर की सभी दिशाएं नेचर के पांच तत्‍वों यानी वायु, जल, अग्नि, पृथ्‍वी और अंतरिक्ष द्वारा नियंत्रित होती हैं। अच्‍छी हेल्‍थ प्राप्‍त करने के लिए कहा जाता है कि व्‍यक्ति को एक विशेष दिशा में भोजन करना चाहिए। गलत दिशा में भोजन करने से शरीर कमजोर और बीमार हो सकता है। इसलिए सही दिशा की जानकारी होना बेहद जरूरी है। चलिए जानते हैं खाना खाने की कौन सी दिशा स्‍वास्‍थ्‍य पर सकारात्‍मक प्रभाव डालती है।

दिशा का महत्‍व

Foods Vastu
दिशा का महत्‍व

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, भोजन करते समय हम जिस दिशा में बैठते हैं, उसका स्‍वास्‍थ्‍य और शरीर पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। यदि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में चिंतित हैं तो आपको निश्‍चित रूप से अपनी खाने की दिशा पर ध्‍यान देना होगा। गलत दिशा आपको बीमार और कमजोर बना सकती है।

पूर्व दिशा

दिशाएं सेहत
पूर्व दिशा देखें

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार जब आप पूर्व यानी ईस्‍ट दिशा की ओर मुंह करके भोजन करते हैं तो आपका मस्‍तिष्‍क ऊर्जावान होता है। साथ ही पाचन तंत्र भी बेहतर होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पाचन सभी समस्‍याओं का मूल कारण है और इसलिए हमें सही दिशा का ध्यान रखना जरूरी है। जिन लोगों का पाचन तंत्र कमजोर होता है उनके लिए पूर्व दिशा सबसे उपयुक्‍त होती है। इसके अलावा इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि खाना हमेशा जमीन में बैठकर खाएं न कि बिस्‍तर पर।

पश्चिम दिशा

दिशाएं सेहत
पश्चिम दिशा देखें

पश्चिम दिशा भी खाना खाने के लिए एक अच्‍छी दिशा है क्‍योंकि वास्‍तु के अनुसार यह लाभ की दिशा मानी जाती है। जब आप पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठते हैं, तो यह आपके दिमाग को दिशा देता है। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक यह रोजगार या लेखन, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए अच्‍छी मानी जाती है। वास्‍तु कहता है कि जब आप पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन करते हैं तो इससे आपके लाभ की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

यह भी देखे-वास्तु अनुसार कैसा हो आपका किचन

उत्‍तर दिशा

दिशाएं सेहत
उत्‍तर दिशा देखें

ज्ञान और धन की तलाश करने वालों के लिए यह दिशा अनुकूल है। उत्‍तर दिशा स्‍टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भोजन करने के लिए अनुकूल है। यह दिशा उन लोगों को भी खाना खाने के लिए सुझाई जाती है, जो अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं।

दक्षिण दिशा

दिशाएं सेहत
दक्षिणा दिशा में न बैठें

दक्षिण दिशा सबसे खराब दिशा मानी जाती है। मृत लोगों के लिए दक्षिण दिशा है और इसलिए वास्‍तु शास्‍त्र इस दिशा में भोजन करने से बचने की सलाह देता है। यह यम या यमराज की दिशा होती है इसलिए इस दिशा से बचना चाहिए। विशेषकर किसी के माता-पिता जीवित हों तो इस दिशा में बैठकर भोजन नहीं करना चाहिए।

किस दिशा में होना चाहिए डाइनिंग रूम

सही दिशा में खाना खाएं
डाइनिंग रूम हमेशा घर की पश्चिम दिशा में होना चाहिए

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक डाइनिंग रूम हमेशा घर की पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यह दिशा शुभ और लाभदायक मानी जाती है और जब लोग इस दिशा में खाना खाते हैं तो इससे उनकी हेल्‍थ अच्‍छी रहती है तथा अन्‍न की कभी कमी नहीं होती। पश्चिम दिशा धन-धान्‍य को प्रभावित करती है इसलिए अपने खाने की दिशा पर ध्‍यान देना जरूरी है।

Leave a comment