शादी के खर्चों से न बिगाड़ें अपना बजट, इन 9 रूल्स को करें फॉलो
कपड़े, गहने, जूते, एक्सेसरीज, डेकोरेशन, आदि पर खर्च तेजी से बढ़ सकते हैं।
Rules for Wedding Shopping: शादी का दिन हर किसी के जीवन का एक खास और यादगार पल होता है। लेकिन इस दिन की तैयारी में खर्चों का बोझ भी काफी बढ़ सकता है। खासकर शादी की शॉपिंग, जिसमे बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कपड़े, गहने, जूते, एक्सेसरीज, डेकोरेशन, आदि पर खर्च तेजी से बढ़ सकते हैं। अगर बजट का ध्यान न रखा जाए, तो शादी के खर्चों का बिल आसानी से आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है।
Also read: Budget Shopping – बजट के अनुसार करें शॉपिंग
बजट पहले से तय करें

सबसे पहले आपको अपनी शादी का पूरा बजट डिसाइड करना होगा। इस बजट में सभी खर्चों को शामिल करें शादी का वेन्यू, खाने पीने का सामान, कपड़े, गहने, इवेंट प्लानिंग । एक बार बजट तय करने के बाद, आप उस बजट के अंदर ही शॉपिंग करें और बजट को पार न करें।
लिस्ट बनाएं
आपकी शॉपिंग की लिस्ट तैयार होनी चाहिए। यह तय करने में मदद करेगा कि आपको कौन-कौन सी चीजें चाहिए और उन पर कितना खर्च होना चाहिए। बिना लिस्ट के शॉपिंग करने से बिना वजह की चीजें खरीदी जा सकती हैं जो बाद में काम नहीं आतीं।
सेल और डिस्काउंट का फायदा लें
शादी के सीजन में कई शॉप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सेल और डिस्काउंट्स ऑफर करते हैं। इस तरह आप अपनी शादी की शॉपिंग पर अच्छी बचत कर सकते हैं। कई बार ऑफ-सीजन में भी कुछ अच्छे ऑफर्स मिल जाते हैं, इसलिए समय से पहले शॉपिंग शुरू करना फायदेमंद हो सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग समझदारी से करें
ऑनलाइन शॉपिंग आसान और लुभावनी लग सकती है, लेकिन इस पर ज्यादा खर्च होने की संभावना होती है, खासकर जब आप हर चीज को जोड़ते जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले कुछ रिव्यू पढ़ें और सोच समझ लें कि आप सही कीमत पर सही प्रोडक्ट खरीद रहे हैं।
वेंडर से बातचीत करें
किसी भी शादी के वेंडर से साफ़ साफ़ बात करें और सही पैसों में सभी सुविधाएं लेने की कोशिश करें। कभी-कभी नेगोशिएट करके आप बेहतर डिस्काउंट्स ले सकते हैं। डेकोरेशन के फूलों से लेकर कैटरिंग तक, हर जगह डिस्काउंट के लिए बात कर सकते हैं।
फालतू सामान से बचें
शादी की शॉपिंग करते समय अक्सर हम कुछ फालतू सामान खरीद लेते हैं, जैसे ज्यादा गहने, एक्सेसरीज । ये चीजें केवल दिखावे के लिए होती हैं। इसलिए, जो सामान सच में जरूरी है, सिर्फ वही खरीदें।
लोकेशन और वेंडर की पसंद पर ध्यान दें
शादी की लोकेशन और वेंडर का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि आप महंगी जगह और बड़ा चढ़ा कर बात करने वाले वेंडरों से बचें, जो आपके बजट के बाहर हो।
लोन या क्रेडिट कार्ड से बचें
क्रेडिट कार्ड और लोन के जरिए शॉपिंग करने से आप ओवरस्पेंडिंग के जाल में फंस सकते हैं। इसका मतलब है कि आपको बाद में उन पैसों को चुकाने में परेशानी हो सकती है। कोशिश करें कि आप शादी के खर्चों के लिए अपनी बचत का ही इस्तेमाल करें।
खर्चों का ट्रैक रखें
शादी की शॉपिंग करते समय अपने हर खर्च का रिकॉर्ड रखें। इससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आपने कितने पैसे खर्च किए हैं और कहां बचत की जा सकती है। एक फाइनेंसियल ऐप या स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करें जिससे आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकें।
