पुराने फूलों का ऐसे करें इस्‍तेमाल, घर और त्‍वचा दोनों में आएगा निखार: Dried Flowers Uses
Dried Flowers Uses Credit: Istock

Dried Flowers Uses:  घर को सजाना हो या भगवान पर चढ़ाना हो, फूल हमेशा ही काम आते हैं। ये न केवल आपके घर को खूबसूरत बनाने और महकाने में मदद करते हैं, बल्कि त्‍वचा की कई समस्‍याओं को कम करने में सहायक होते हैं। हालांकि फूल जल्‍द मुरझा और सूख जाते हैं, जिन्‍हें अ‍क्‍सर फेंक दिया जाता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सूखे हुए फूलों को रीयूज किया जा सकता है। ये हमारे शरीर के लिए कई तरीकों से फायदेमंद हो सकते हैं। ये फूल सुंदरता और खुशबू के अलावा एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो होंठ और त्‍वचा के लिए लाभदायक हो सकते हैं। इसके अलावा सूखे हुए फूलों से घर को भी डेकोरेट किया जा सकता है। वो कैसे, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

गुलाब फेस पैक

Dried Flowers Uses
Dried Flowers Uses-rose face pack

सूखे हुए फूलों को धूप में सुखाकर पाउडर बना सकते हैं। ये पाउडर त्‍वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है साथ ही पोषण भी प्रदान करता है। गुलाब के पाउडर में शहद और गुलाब जल मिलाने से त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट करने में भी मदद मिलती है। दिवाली पर यदि आप अपने चेहरे को निखारना चाहती हैं तो इस पैक का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

होंठ बनाएं मखमली

सर्दी के मौसम में होंठ अधिक सूखे और पपड़ीदार हो जाते हैं। होंठो को मुलायम और आकर्षक बनाने में सूखे गुलाब की पत्तियों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। फूलों के पाउडर को शहद या फिर मलाई के साथ मिलाकर होंठो पर लगाया जा सकता है। इससे कुछ ही दिनों में होंठो की रंगत में भी सुधार हो सकता है। ध्‍यान रखें कि होंठो पर केवल गुलाब के सूखी पत्तियों का ही प्रयोग करें।

Read More : खूबसूरत और जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 नट्स: National Nut Day

बनाएं गुलकंद

पान की मिठास और स्‍वाद को बढ़ाने में गुलकंद का विशेष योगदान होता है। गुलकंद को गुलाब की पत्तियों से बनाया जाता है। इसके लिए ताजे और सूखे हर तरह की पत्तियों का यूज किया जा सकता है। हालांकि गुलकंद बनाने में काफी समय लगता है लेकिन गुलाब की पत्तियों का इससे बेहतर प्रयोग और नहीं हो सकता।

टेबल पर सजाएं

पुराने फूलों का रीयूज
Dried Flowers Uses-decorate the table

सूखे हुए गुलाब या गेंदे के फूलों से आप अपनी टेबल को सजा सकते हैं। सूखे हुए फूलों को एक पानी से भरे कांच या कांसे के बर्तन में रख सकते हैं। इसे सेंटर टेबल या फिर लिविंग रूम के कोने में रखा जा सकता है। सूखे हुए फूलों से रंगोली भी बनाई जा सकती है।

बनाएं पेंटिंग

यदि आप क्राफ्ट के शौकीन हैं और होममेड आर्ट बनाना चाहते हैं तो फूलों का बेहतरीन तरीके से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सूखे हुए फूलों को केनवास पर चिपकाकर डिजाइन बना सकते हैं। इसके अलावा इससे फ्रेम वर्क भी तैयार किया जा सकता है।

रूम स्‍प्रे का प्रयोग

घर की खूबसूरती ही नहीं बल्कि खुशबू भी मेहमानों को आकर्षित करती है। इस दिवाली आप अपने घर को खुशबूदार बनाने के लिए घर पर ही रूम स्‍प्रे बना सकते हैं। यदि आपके पास सूखे हुए फूल हैं तो इसके उपयोग से स्‍प्रे तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको एसेंशियल ऑयल, डिस्‍टिल्‍ड वॉटर, वोदका और सूखे हुए फूलों की आवश्‍यकता होगी। इसे बनाकर आप गिफ्ट के तौर पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भी दे सकते हैं।