Overview: देवी मां की कृपा और पूर्ण फल पाने के लिए जरूरी सावधानियां
शारदीय नवरात्रि सिर्फ उपवास और पूजा का समय नहीं है, बल्कि यह अपने घर और मन दोनों को पवित्र करने का भी अवसर है। यदि इन अशुभ वस्तुओं को समय रहते हटा दिया जाए, तो मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करना आसान हो जाता है और व्रत भी संपूर्ण फलदायी होता है।
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का पर्व भक्तिभाव, आस्था और पवित्रता का प्रतीक है। नौ दिनों तक व्रत रखने और पूजा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाती हैं। लेकिन शास्त्रों और वास्तु के अनुसार, यदि घर में कुछ वस्तुएं अनचाही या अशुभ अवस्था में रखी रह जाएं, तो व्रत और पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता। इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले ही इन चीजों को घर से बाहर कर देना बेहद जरूरी है।
टूटे-फूटे बर्तन और कांच

घर में रखे पुराने और टूटे बर्तन अपवित्रता फैलाते हैं। खासतौर पर टूटा कांच या दरार वाले बर्तन अशुभ माने जाते हैं। नवरात्रि से पहले इन्हें घर से हटा देना चाहिए।
मुरझाए पौधे और सूखे फूल

बासी फूल या मुरझाए पौधे घर की सकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देते हैं। देवी पूजा में हमेशा ताजे और सुगंधित फूलों का ही प्रयोग करें।
पुरानी दवाइयां और कबाड़
समय-सीमा पार कर चुकी दवाइयाँ और बेकार पड़ा कबाड़ घर में नकारात्मकता लाता है। नवरात्र से पहले इन्हें साफ करना बेहद शुभ माना जाता है।
खंडित मूर्तियां और फटी तस्वीरें
देवी-देवताओं की टूटी मूर्तियां या फटी तस्वीरें घर में रखना शास्त्रों के अनुसार निषिद्ध है। इन्हें विधिवत नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें और नई तस्वीरें स्थापित करें।
बेकार इलेक्ट्रॉनिक सामान
खराब मोबाइल, घड़ी, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान घर की ऊर्जा को भारी बना देता है। इन्हें कबाड़ में बेच दें या तुरंत रिपेयर कराएं।
फटे पुराने कपड़े
नवरात्रि में फटे या गंदे कपड़े पहनकर पूजा करना अशुभ माना जाता है। घर में भी ऐसे कपड़े न रखें जिन्हें इस्तेमाल न किया जा सके। इन्हें दान करना उत्तम है।
नकारात्मक किताबें और कागज
अनावश्यक रद्दी कागज, पुरानी पत्रिकाएं और नकारात्मक किताबें घर में बोझ बढ़ाती हैं। नवरात्र से पहले इन्हें साफ करें और घर को हल्का रखें।
