बच्चे का टैलेंट बर्बाद ना होने दें, इन 4 संकेतों से पहचाने उसकी क्रिएटिविटी: Identify Kids Creativity
Identify Kids Creativity

क्रिएटिव बच्चों की होती हैं ये ख़ास आदतें, ऐसे पहचानें उनका टैलेंट

जब बच्चा अपनी ये प्रतिभा भूलने लगता है तब हमें लगता है, हमने गलत किया। समय रहते अपने बच्चे के अंदर छुपा हुआ टैलेंट परख कर उसे निखारें।

Identify Kids Creativity: छोटी सी उम्र में बच्चों का कुछ अलग करना, कभी कभी हम यूं ही उनका बचपना समझ कर लापरवाही से उनकी इस तरह की प्रतिभा पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। कई बार बच्चे साधारण से कुछ ज्यादा अच्छा भी कर दिखाते हैं पर हम ये सोच कर ध्यान नहीं देते, बस ये तो कभी कभी का शौक है। थोड़े समय बाद जब बच्चा अपनी ये प्रतिभा भूलने लगता है तब हमें लगता है, हमने गलत किया। समय रहते अपने बच्चे के अंदर छुपा हुआ टैलेंट परख कर उसे निखारें। हर बच्चे में कुछ ना कुछ क्रिएटिविटी जरूर होती है, कभी कभी हमारे लिए इसे समझ पाना आसान नहीं होता है।

आइये जानते हैं कैसे आप बच्चे के अंदर छिपी क्रिएटिविटी को पहचानें।

Identify Kids Creativity
Amazing art

कई बार बच्चे कुछ असाधारण कर जाते हैं, जैसे खिलौनों से कुछ अलग तरह की चीजें बना देना, ब्लॉक्स का इस्तेमाल कर के अलग आकृति बनाना, पेपर आदि का इस्तेमाल कर के छोटे छोटे खिलौने या रोजमार्रा में काम आने वाली किसी चीज का पेपर मॉडल बना देना। इन सबको देखने के बाद हम सोचते हैं बच्चा पढाई में रूचि नहीं रखता बस यही करना चाहता है, और यही सोचकर हम उसे दांत लगा देते हैं ताकि वो अपना पूरा ध्यान बस पढाई की तरफ ही लगाए। औसा कभी ना करें, हर बच्चे के अंदर अलग तरह की प्रतिभा होती है। उनकी प्रतिभा का सम्मान करें, उनके साथ बैठ कर तारीफ़ करें और सोचों कैसे उनके इस टैलेंट को और निखारा जाए। इस तरह का शौक रखने वाले बच्चे कई बार आर्किटेक्ट का प्रोफ़ेशन अपनाते हैं।

Little artist
Little artist

बच्चों को रंग बिरंगी चीजें बहुत पसंद आती हैं, कई बार इस शौक के चलते वो घर की दीवारों पर या शीशों पर रंगों का इस्तेमाल कर के कुछ आकृतियां बना देते हैं, और इसके बदले उन्हें मिलती हैं हम बड़ों की डांट। बेशक इस तरह घर ख़राब होता है, पर बच्चों को थोड़ा समझाएं और उन्हें बड़ी बड़ी शीट्स ला कर दें ताकि वो अपना शौक इस तरह पूरा कर सकें और अगर बच्चा कुछ बहुत अच्छा कर रहा है तो उसे प्रेरित करें और साथ में अच्छे आर्ट टीचर से संपर्क करें। हो सकता है भविष्य में आपका बच्चा एक जाना माना आर्टिस्ट बन जाए।

Creative in Study
Creative in Study

कुछ बच्चों को शुरू से ही पढाई में बहुत मन लगता है, अपने कॉपी किताबों को अच्छे ढंग से रखना, समय रहते होमवर्क करना, पढाई में रूचि लेने वाले बच्चे अक्सर कुछ भी याद करने के लिए अलग  अलग तरीक़ों का इस्तेमाल करते हैं। गणित के ऐसे सवाल जिनमें बड़ों को भी सोचना पड़े उसका हल  मिनटों में निकाल देना, कठिन से कठिन स्पेलिंग आसानी से याद हो जाना, ये एक तरह से बच्चों का क्रिएटिव दिमाग ही है जो उन्हें ऐसा करने के लिए मोटीवेट करता है। अगर आपके बच्चे में ऐसा टैलेंट है और वो भी इतना ही क्रिएटिव है तो उसका टैलेंट बेकार ना होने दें।

Make memories
Make memories

बच्चों की क्रिएटिविटी को पहचानने में देर ना करें, अपने बच्चे का साथ दें और उसका मनोबल बढ़ाएं।