Dog Health Care Tips: खाने पीने की वह चीज़ें जो हम लोगों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैl वह हमारे डॉग के लिए भी फायदेमंद हो ऐसा बिल्कुल जरूरी नहीं हैl उल्टा वह उसके लिए नुकसानदेह हो सकती है I अगर आपके घर में भी डॉग है तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है l
आज हम खाने पीने की उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें अपने डॉग्स को बिल्कुल नहीं देना चाहिए l अगर आपको लग रहा है कि आपका डॉग तो सब कुछ खा लेता है और उसे कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें लॉन्ग टर्म में उसे दिक्कतें हो सकती हैं l
चीनी और उससे बनी चीज़े
अपने डॉग्स को वो चीज ना दें जिसमें चीनी हो या ज़ाइलिटोल हो l अगर आप लंबे समय तक अपने डॉग्स को चीनी युक्त चीजें देते रहेंगे तो आपका डॉग रिस्क में आ सकता है l उसका लिवर फैलियर या फिर माइंड भी डैमेज हो सकता है l उनका इन्सुलिन लैवल बढ़ जाता हैl ध्यान रखें कि आपके बच्चे खेल-खेल में उसे टॉफ़ी,कैंडी, गम्स और मिन्ट्स आदि न खिलाएं l
कॉफी, कैफीन वाली चीज

कॉफी और कैफीन वाली चीज़े डॉग्स के लिए बहुत ही खतरनाक और टॉक्सिक होती हैं l इसमें मौजूद उत्तेजक पदार्थों के प्रति डॉग्स बहुत सेंसिटिव होते हैं l ज्यादातर चॉकलेट्स में थियोब्रोमाइन पाया जाता है जो डॉग्स के अंदर होने वाले डिहाइड्रेशन,उल्टी दस्त आदि का कारण बनता है l
कच्चा बिना पका हुआ चिकन

कच्चे चिकन, मीट और अंडों में मौजूद बैक्टीरिया आपके डॉग के लिए हानिकारक हो सकता है I कुछ लोग ऐसा बताते हैं कि वह तो अपने डॉग्स को रॉ चिकन दे देते हैं और वह ठीक भी रहते हैं पर एक्सपर्टस इसका सुझाव नही देते हैं क्युकि इसमें मौज़ूद ई. कोली और साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया कुत्तों के अंदर फ़ूड पौइज़निंग का कारण बनते हैं l
एवोकाडो

एवोकाडो में पर्सिन होता है जो एक फंगीसाइडल टॉक्सिन है l यह टॉक्सिन डॉग्स के लिए बहुत नुकसानदेह होता हैlऔर इसके कारण उनके अंदर उल्टी,दस्त, हार्ट कंजैशन आदि की समस्या दिखने में आती हैं l
डेरी प्रोडक्ट्स
दूध में मौजूद लैक्टोज कुत्तों के लिए हानिकारक होता है क्योंकि इसे पचाने के लिए आवश्यक एंजाइम लैक्टेज़ की आवश्यकता होती है और कुत्तों में इसे बनाने की क्षमता नहीं होती इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स उल्टी दस्त और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल रोगों का कारण बन सकते हैं l ध्यान रखें कि आप उन्हें दो ग्राम से ज्यादा लैक्टोज़ की मात्रा न दें l
प्याज, लहसुन,नमक,मसाले
प्याज़ और लहसुन दोनों में ही थायोसल्फेट होता है जो डॉग्स के लिए अच्छा नही होता l कुत्तों को प्याज, लहसुन खिलाने से उनके रैड ब्लड सेल्स डैमेज होने का रिस्क रहता हैl जिससे उनके अंदर कमजोरी,एनीमिया, उल्टी,सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण दिखने में आते हैं l इसके अलावा अंगूर और किशमिश को भी अपने डॉग से दूर रखें क्योंकि इनमें उनके गुर्दो को गंभीर क्षति पहुंचाने की क्षमता होती है I नट्स का सेवन भी डॉग्स की तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं l
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स