Basant Panchami Upay for Students: हिंदू धर्म में माघ महीने को बहुत ही शुभ माह माना जाता है। यह महीना विशेष पर्व-त्योहारों से भरा होता है। इस महीने पड़ने वाले पर्व-त्योहारों में एक है बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा जोकि हिंदू धर्म का खास त्योहार माना जाता है। माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि में देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन घर, मंदिर, पंडाल, विद्यालय, कॉलेज आदि जगहों पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान, बुद्धि, संगीत और रचनात्मकता की देवी कहा जाता है।
बसंत पंचमी 2025 का महत्व

इस साल बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा का त्योहार 2 फरवरी 2005 को मनाया जाएगा। क्योंकि इस दिन सुबह 9:14 से पंचमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी जिसका समापन अगले दिन यानी 3 फरवरी को सुबह 6:52 पर होगा। ऐसे में 2 फरवरी को ही बसंत पंचमी होगी और पूजा-पाठ जैसे धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। बसंत पंचमी पर विद्यार्थियों को मां सरस्वती की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इससे देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और बुद्धि-ज्ञान में विस्तार बढ़ता है, जिससे विद्यार्थी लक्ष्य प्राप्त कर सफलता हासिल करते हैं। ज्योतिष के अनुसार बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी यदि कुछ विशेष कार्यों को करेंगे तो इससे मां सरस्वती शीघ्र प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी। आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थियों को शिक्षा और करियर में सफलता के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।
बसंत पंचमी के उपाय

- बहुत मेहनत के करने पर भी पढ़ाई में सफलता नहीं मिलती, किसी न किसी अड़चन के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है, पढ़ाई अधूरी रह जाती है या पढ़ा हुआ याद नहीं रहता तो इसके लिए बसंत पंचमी के दिन आप पीले रंग के फूल, मोदक और मीठे चावल मां सरस्वती को जरूर अर्पित करें। साथ ही मां सरस्वती से बुद्धि और ज्ञान के विस्तार के लिए प्रार्थना भी करें। इस उपाय को करने से मां सरस्वती प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगी। साथ ही आपका बच्चा एकाग्रचित होकर पढ़ाई करेगा।
- दान आदि के लिए भी बसंत पंचमी का दिन शुभ माना गया है। इस दिन आप जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें जैसे पेंसिल, कॉपी, कलम, किताबें आदि दान कर सकते हैं। इससे मां सरस्वती आप पर कृपा बरसाएंगी।
- माता-पिता इस बात का ध्यान रखें कि बसंत पंचमी के दिन स्वयं मां सरस्वती की पूजा करने के साथ ही अपने बच्चों से भी पूजा अवश्य कराएं। इस दिन विद्यार्थियों को सफेद और पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान पीले फूल, फल अर्पित करें और मां सरस्वती के इन मंत्रों का जाप करें।
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः।
ये मां सरस्वती का बीज मंत्र है। इसका जाप करने से बुद्धि का विकास होता है और स्मरण शक्ति बढ़ती है।
सरस्वति महाभागे विद्ये कमललोचने।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते।।
इस मंत्र के जाप से पढ़ाई में सफलता और विद्या का आशीर्वाद मिलता है।
ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः
यह मंत्र विद्यार्थियों के लिए विशेष लाभकारी है। नियमित रूप से इसका जाप करने से एकाग्रता और ज्ञान का विकास होता है।
