Akshaya Tritiya 2025 Upay
Akshaya Tritiya 2025 Upay

Akshaya Tritiya 2025 Upay: वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है, जिसमें कई कामों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग सोने-चांदी जैसे आभूषणों की खरीदारी करते हैं। साथ ही अक्षय तृतीया का दिन नए काम की शुरुआत, शुभ-मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई और गृह-प्रवेश आदि के लिए भी शुभ माना जाता है।

इस साल अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है। इस शुभ तिथि पर लोग पूजा-पाठ करते हैं और दान भी देते हैं, क्योंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर किया गया दान कभी निष्फल नहीं जाता, अक्षय पुण्य फल प्रदान करता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए कई उपाय भी आजमाए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर यदि आप भी मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो यह जान लीजिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए।

अक्षय तृतीया के चमत्कारी उपाय

Akshaya Tritiya 2025 Upay-Lakshmi Charan Paduka
Lakshmi Charan Paduka

लक्ष्मी चरण पादुका:- अक्षय तृतीया के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं। खासकर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर सोने या चांदी की खरीदारी से घर पर बरकत आती है। लेकिन अगर आप सोने या चांदी से बने मां लक्ष्मी की पादुका अक्षय तृतीया पर घर लाते हैं तो आपको खूब लाभ होगा, क्योंकि जहां मां लक्ष्मी के चरण रहते हैं, वहां धन-वैभव का अभाव नहीं रहता। लक्ष्मी पादुका को घर लाकर नियमित रूप से इसकी पूजा करें।

akshaya tritiya 2025 upay foe money
akshaya tritiya 2025 upay foe money

आर्थिक लाभ के लिए:- पैसों की तंगी चल रही है या हमेशा धन का अभाव बना रहता है तो अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर केसर और हल्दी से मां लक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से धन का अभाव दूर होता है। आप केसर, मखाना, दूध और चावल की खीर बनाकर इसका भोग भी मां लक्ष्मी को लगा सकते हैं।

akshaya tritiya 2025 Daan
akshaya tritiya 2025 Daan

12 दान का महत्व:- खरीदारी करने के साथ ही अक्षय तृतीया का दिन दान-पुण्य के लिए भी अतिशुभ होता है। अक्षय तृतीया पर किए दान से सूर्य लोक की प्राप्ति होती है। इस दिन 12 प्रकार के दान का महत्व है जोकि इस प्रकार है- गौ, भूमि, तिल, घी, वस्त्र, धान्य, गुड़, चांदी, नमक, शहद, स्वर्ण और कन्यादान. इन सभी दानों में कन्यादान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, इसलिए अक्षय तृतीया का दिन विवाह के लिए शुभ होता है।

akshaya tritiya 2025 upay for married Life
akshaya tritiya 2025 upay for married Life

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए:- अक्षय तृतीया पर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर भगवान गणेश का भी आह्वान करना चाहिए।

शंख की करें खरीदारी:- अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी से जुड़ी चीजों की खरीदारी करना बहुत शुभ होता है। इसलिए इस दिन आप शंख खरीदकर अपने घर ला सकते हैं। संध्याकाल में मां लक्ष्मी, कुबेर और शंख का पूजन करें। फिर इस शंख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को अक्षय तृतीया पर करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है और खुशहाली व समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में चल रही समस्याएं भी धीरे-धीरे दूर होने लगती है।

मेरा नाम पलक सिंह है। मैं एक महिला पत्रकार हूं। मैं पिछले पांच सालों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैं लाइव इंडिया और सिर्फ न्यूज जैसे संस्थानों में लेखन का काम कर चुकी हूं और वर्तमान में गृहलक्ष्मी से जुड़ी हुई हूं। मुझे...