Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में प्रत्येक त्योहार का अपना महत्व होता है। भारत में सभी हिंदू त्योहारों को अपने खास अंदाज में मनाने की परंपरा रही है। हिंदू पंचांग में हर महीने कई व्रत, त्योहार आते हैं। इसी तरह वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है।
धार्मिक शास्त्रों में अक्षय तृतीया को शुभ व मांगलिक कार्याें के लिए बेहद ही उत्तम माना गया है, क्योंकि यह दिन भगवन विष्णु व मां लक्ष्मी को समर्पित है। इसलिए इस दिन किए गए कार्याें में सफलता प्राप्त होती है। इस दिन सोने के आभूषण खरीदना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन घर पर सोना लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है। तो चलिए जानते हैं इस बार Akshaya Tritiya 2023 कब है और इस दिन कौन से उपाय करने से देवता प्रसन्न होंगे।
कब है अक्षय तृतीया 2023?

पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन 23 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन लक्ष्मी नारायण व कलश पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। Akshaya Tritiya 2023 पर सोना खरीदने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 22 अप्रैल 2023, सुबह सात बजकर 49 मिनट से रात्रि तक रहेगा। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने परशुराम और हयग्रीव रूप में अवतार लिया था।
अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, Akshaya Tritiya 2023 पर कुछ विशेष उपाय अपनाकर आप भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। अक्षय तृतीया पर दान पुण्य का बड़ा महत्व होता है, इसलिए इस दिन जरूरतमंदों को दान जरूर करें। इस दिन अपने घर व कार्यालय के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। अक्षय तृतीया पर सोने या चांदी की वस्तुएं जरूर खरीदें, इससे घर पर मां लक्ष्मी का वास होगा और सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
Akshaya Tritiya 2023 पर मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा स्थल पर माता की चरण पादुकाएं रखें। साथ में भगवान शिव माता पार्वत की पूजा अर्चना करें, इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम व मधुरता बनी रहेगी। इस दिन 11 कौड़ियों को एक कपड़े में बांधकर पूजा वाले स्थान पर रखें और इसके बाद उसे तिजोरी में रख दें। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पूजा के समय अपने माथे पर केसर व हल्दी का तिलक जरूर लगाएं, इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
