सफेद मोतियों की माला को इस तरह से करें साफ: Pearl Jewellery Cleaning
Pearl Jewellery Cleaning

सफेद मोतियों की माला को इस तरह से करें साफ : pearl jewellery cleaning

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसन से टिप्स देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपनी सफेद मोतियों की माला को एकदम साफ कर सकते हैं।

Pearl Jewellery Cleaning: आज के समय में सफेद मोतियों की माला बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है, लेकिन जब हम उसे लगातार पहनते हैं तो उसमें धूल और गंदगी जमा होने लगती है। जिसकी वजह से वह काली पड़ने लगती है और उसकी चमक भी कम हो जाती है। इसीलिए मोतियों की माला को नियमित तौर पर साफ करना जरूरी होता है।

जिसकी वजह से वह चमकदार और सुंदर बनी रहे। ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसन से टिप्स देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपनी सफेद मोतियों की माला को एकदम साफ कर सकते हैं।

Also read : शादी के लिए वरमाला चूज करते वक्त ये बातें रखें ध्यान

साबुन का करें इस्तेमाल

Pearl Jewellery Cleaning
pearl jewelry cleaning tips
  • सबसे पहले एक छोटे से कटोरे में गर्म पानी भर ले। अब उसमें साबुन की कुछ बूंदें डाले, जो कि ज्यादा हार्ड ना हो।
  • इसके बाद अब इसमें माला को डुबोएं और मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे साफ करें।
  • अब साबुन के बचे हुए अवशेष को हटाने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद माला को एक सूखे मुलायम सूती कपड़े से साफ कर ले।

सफेद सिरके का करें इस्तेमाल

 White Vinegar
Cleaning with White Vinegar
  • एक कटोरे में तीन से चार चम्मच सफेद सिरका और लगभग एक गिलास पानी ले।
  • अब माला को इस मिश्रण में 10 से 15 मिनट के लिए भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद माला को साफ पानी से साफ कर ले और एक मुलायम कपड़े से सुखा लें।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

 Toothpaste
Cleaning with Toothpaste
  • एक मुलायम सा टूथब्रश ले अब इस पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा ले।
  • इसके बाद माला के मोतियों को टूथब्रश की मदद से हल्के हाथ से रगड़े।
  • अब इसे साफ पानी से अच्छी तरह धो ले और एक मुलायम कपड़े से साफ करें।

किस तरह करें मोतियों को स्टोर

store pearl jewelry
how to store pearl jewelry
  • सफेद मोतियों को स्टोर करने के लिए कभी भी प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।
  • मोतियों की माला को रखने के लिए डिब्बे में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं रखें।
  • इन गहनों को साफ सुथरे डिब्बे में ही रखना चाहिए।
  • आप चाहे तो मोतियों को मुलायम कपड़े या फिर वेलवेट के कपड़े में लपेटकर रख सकते हैं।

इन बातों को जरूर रखें ध्यान

cleaning hacks
white pearl jewelry cleaning hacks

सफेद मोतियों की माला को चमकदार और सुंदर बनाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। इसके लिए इस बात को जरूर ध्यान रखें कि जब भी आप मोतियों की माला को साफ करते हैं तो उसे हल्के डिटर्जेंट के साथ ही साफ करना चाहिए। इसके लिए हल्के पानी का उपयोग करना चाहिए। कभी भी कठोर रसायन या फिर ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से मोती खराब हो सकते हैं। मोतियों को सीधे धूप में कभी भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भी मोती पूरी तरह से खराब हो सकते हैं। इन खास बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपकी मोतियों की माला पूरी तरह से खराब हो सकती है इन्हें सुरक्षित रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

अगर आप भी अपनी मोतियों की माला को अच्छी तरह से और सुरक्षित तरीके से रखना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप इस तरीके से मोतियों की माला को साफ करते हैं तो इससे आपकी माला जल्दी साफ हो जाती है और वह गंदी नहीं दिखाई देती है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...