घरेलू आइटम्स की मदद से करें ज्वैलरी की सफाई: Jewellery Cleaning at Home
घरेलू आइटम्स की मदद से करें ज्वैलरी की सफाई: Jewellery Cleaning at Home

Jewellery Cleaning at Home: ज्वैलरी पहनना आखिर हममें से किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन समय के साथ ज्वैलरी पुरानी व गंदी नजर आती है। ऐसे में उसकी चमक खो जाती है और इसलिए उसे क्लीन करना बेहद जरूरी हो जाता है। अमूमन ज्वैलरी क्लीनिंग के लिए हम किसी पेशेवर की मदद लेते हैं या फिर फैंसी क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जबकि आपको इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो अपने घर में पहले से पड़ी चीज़ों का इस्तेमाल करके भी ज्वैलरी की क्लीनिंग कर सकते हैं।

सोने और चांदी से लेकर हीरे और मोती तक, हर तरह की ज्वैलरी को अपने तरीके से थोड़ी देखभाल की ज़रूरत होती है। हालांकि, ऐसा करना बहुत मुश्किल नहीं है। बस आप कुछ घरेलू आइटम्स का इस्तेमाल करके और कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा बेहद आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप घरेलू आइटम्स की मदद से आप किस तरह ज्वैलरी क्लीनिंग कर सकती हैं-

Also read: सफेद मोतियों की माला को इस तरह से करें साफ: Pearl Jewellery Cleaning

गोल्ड ज्वैलरी की क्लीनिंग आप एक कटोरी में गर्म पानी और डिश सोप की कुछ बूंदें मिलाएं। अब आप अपने सोने के गहनों को इसमें 15-20 मिनट तक भिगोएं। गंदगी हटाने के लिए मुलायम टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। इसे साफ पानी से धोएं और मुलायम कपड़े से थपथपाकर सुखाएं। ध्यान दें कि गोल्ड ज्वैलरी की क्लीनिंग करते समय हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल करने से बचें।

सिल्वर ज्वैलरी की क्लीनिंग में एल्युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में एल्युमिनियम फॉयल रखें, चमकदार साइड ऊपर की तरफ। अब इसमें सिल्वर ज्वैलरी डालें और फिर उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें। गहने के डूबने तक गर्म पानी डालें। इसे 5-10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। आप देखेंगे कि फॉयल पर दाग-धब्बे जम गए हैं। अब इसे अच्छी तरह से धोकर सुखाएं।

डायमंड ज्वैलरी की क्लीनिंग के लिए आप डिश सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक गर्म पानी में लिक्विड डिश सोप डालें। अब आप डायमंड ज्वैलरी को 15-20 मिनट तक भिगोएं। नरम टूथब्रश का उपयोग करके धीरे से रगड़ें, खासकर किनारों के आसपास। अब आप इसे साफ पानी से धोएं और इसे हवा में सूखने दें। ध्यान दें कि अगर गहनों में ग्लू लगी हुई सेटिंग है तो उसे भिगोने से बचें। पानी ग्लू को कमज़ोर कर सकता है।

पर्ल ज्वैलरी बेहद ही जेंटल होती है और इसलिए इसकी क्लीनिंग के लिए आपको बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। आप गुनगुने पानी में थोड़ा सा बेबी शैम्पू मिलाएं। इस घोल में एक मुलायम कपड़ा डुबोएं और हर मोती को धीरे से पोंछें। अवशेष हटाने के लिए उन्हें फिर से एक साफ, नम कपड़े से पोंछें। आप इसे सूखने के लिए समतल रखें। इसे कभी भी लटकाएं नहीं, क्योंकि इससे धागा खिंच सकता है। ध्यान रखें कि मोतियों को कभी भी भिगोएं नहीं, क्योंकि इससे धागा और सतह खराब हो सकती है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...