Overview:
ऑफिस में सही ड्रेसिंग स्टाइल अपनाना जरूरी है। गलत कपड़ों का चुनाव, आपकी इमेज को खराब कर सकता है।
Stylish Outfit for Office: कहते हैं इंसान का पहला इंप्रेशन उसके ड्रेसिंग सेंस पर निर्भर करता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपका ड्रेसिंग सेंस शानदार हो। और जब बात ऑफिस वियर की आती है तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जी हां, ऑफिस में सही ड्रेसिंग स्टाइल अपनाना जरूरी है। गलत कपड़ों का चुनाव, आपकी इमेज को खराब कर सकता है। अगर आप भी ऑफिस में अपने इंप्रेशन को बढ़ाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि क्या है ट्रेंड और कैसे आप इन्हें अपनाकर दिख सकती हैं स्टाइलिश।
Also read : फैट से पार्टी ड्रेस फिट तक टिप्स: Party Dress Tips
बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस
बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। वैसे तो इनमें कई पैटर्न आते हैं, लेकिन अगर आप ऑफिस के लिए बॉडीकॉन ड्रेस पसंद कर रही हैं तो अपनी च्वाइस हमेशा सोबर रखें। आप ब्लेजर पैटर्न की लॉन्ग ड्रेस ले सकती हैं। यह आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगी और आपको क्लासिक लुक भी देगी।
लॉन्ग फ्रॉक विद लेनिन ब्लेजर
समर सीजन में कूल लुक वाली लॉन्ग कॉटन फ्रॉक आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं। इससे आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी और यह काफी कंफर्टेबल भी होती हैं। अगर आप फ्रॉक पहनने से झिझक रही हैं तो आप इसपर कॉटन श्रग या लेनिन ब्लेजर वियर कर सकती हैं। इससे आपको प्रोफेशनल लुक मिलेगा।
लॉन्ग स्कर्ट विद शर्ट
जरूरी नहीं है कि आप ऑफिस में हमेशा कुछ बोरिंग ही वियर करें। आप चाहें तो कुछ सोबर और स्टाइलिश भी कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप लॉन्ग ब्लैक स्कर्ट को व्हाइट शर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। आप चाहें तो समर सीजन में कट स्लीव कॉलर शर्ट भी वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट सच में काफी स्टाइलिश लगेगा।
ऑल टाइम फेवरेट डेनिम
डेनिम एक ऐसा कपड़ा है जो कभी ट्रेंड से आउट नहीं होता है। डेनिम जीन्स, शर्ट और कोट हमेशा से ही हर सीजन में लोग वियर करना पसंद करते हैं। हालांकि इनके पैटर्न बदलते रहते हैं। इन दिनों हाई वेस्ट लूज डेनिम जीन्स ट्रेंड में है। इसे आप बहुत ही आसानी से किसी भी टी-शर्ट या शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप ओवरसाइज डेनिम कोट वियर करें। इस समय ओवरसाइज कपड़े काफी चलन में हैं। वहीं डेनिम में काफी पतले कपड़े के कोट और ब्लेजर आसानी से मिल जाते हैं।
बेल बॉटम पैंट विद लॉन्ग वेस्टकोट
ऑफिस में अगर आप सबसे स्टाइलिश और अलग नजर आना चाहती हैं तो बेल बॉटम पैंट विद लॉन्ग वेस्टकोट आपके लिए एक शानदार विकल्प है। कट स्लीव्स वेस्टकोट इन दिनों बी टाउन का भी हॉट फेवरेट बना हुआ है। इस नए ट्रेंड को आप भी अपना सकती हैं।
वेस्टकोट विद प्लीटेड पैंट्स
प्लीटेड पैंट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इन्हें आप अपनी ऑफिस वार्डरोब में जरूर शामिल करें। अगर आप कोई ऑफिशियल गैदरिंग या मीटिंग में जा रही हैं तो आप ट्रेडिशनल स्टाइल वेस्टकोट के साथ इन पैंट्स को पेयर कर सकती हैं। ये आपको बॉसी लुक और कॉन्फिडेंस दोनों देंगे।
प्लाजो विद शर्ट
आमतौर पर सभी का आधा दिन आजकल ऑफिस में ही बीत जाता है। ऐसे में आपको ऑफिस में हमेशा कुछ ऐसा वियर करना चाहिए जो स्टाइलिश के साथ ही आरामदायक भी हो। प्लाजो पेंट विद शर्ट, उन्हीं आउटफिट्स में शामिल है। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं और अपना इंप्रेशन बना सकती हैं।
