खास इवेंट पर ऑफिस लुक्स को एलिवेट करेंगे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड हेयर स्टाइल: Office Hairstyles Inspired By Bollywood Divas
Hairstyles Inspired By Bollywood Divas

Office Hairstyles Inspired By Bollywood Divas: ऑफिस की खास मीटिंग्स या इवेंट्स पर प्रोफेशनल और इंप्रेसिव देखने के लिए स्टाइलिश आउटफिट के साथ-साथ सही स्टाइलिंग फॉलो करना भी जरूरी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रूमिंग ऑफिस में इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी है। क्योंकि इससे आप अपने वर्क प्लेस पर कॉन्फिडेंट और स्ट्रॉन्ग महसूस करती हैं। ऐसे में आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ-साथ हेयर स्टाइलिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो सही हेयर स्टाइलिंग आपके ड्रेसिंग सेंस को कई गुना ज्यादा एलिवेट कर सकती है। आप भी डेली ऑफिस लुक्स को खास हेयर स्टाइलिंग से एलिवेट करना चाहती हैं। तो बॉडीवुड एक्ट्रेसेज के 5 ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

Also read: एथेनिक आउटफिट्स के लिए बेस्ट रहेंगे जिया शंकर के 6 सुपर इजी हेयर स्टाइल: Hairstyles for Ethnic Outfits

आपके ऑफिस लुक्स को एलिवेट करेंगे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ट्रेंडी हेयर स्टाइल: Office Hairstyles Inspired By Bollywood Divas

सुपर क्यूट मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल

सुपर स्टाइलिश बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इस लुक में काफी हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं। आप भी श्रद्धा कपूर की तरह शॉर्ट लेंथ बालों को ट्रेंडी और मॉडर्न स्टाइल में टाय करना चाहती हैं। तो श्रद्धा का ये मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप बालों को कर्ल करके सिंपल मैसी पोनीटेल में टाय कर सकती हैं।

स्लीक टॉप नोटेड पोनीटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस पिंक आउटफिट में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में मृणाल के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को स्लीक टॉप नोटेड पोनीटेल में टाय किया है। ये बेहद आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल शॉर्ट और लॉन्ग सभी लेंथ के लिए परफेक्ट है। आप इस हेयर स्टाइल को बिजी शेड्यूल में भी स्टाइल कर सकती हैं।

ओपन कर्ल्स विद हाफ बन

अभी तक ऑफिस में फॉर्मल्स के साथ बालों को बन में टाय करती हैं। तो अब से बन के बजाय एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का ये बेहद मॉडर्न और एफर्टलेस ओपन कर्ल्स हाफ बन ट्राई कर सकती हैं। रकुल ने इस लुक में स्टाइलिश डेनिम को-ऑर्ड-सेट के साथ बालों को कर्ल कर हाफ बन में टाय किया है। आप भी ऑफिस में वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ये गर्ली हेयर स्टाइल
ट्राई कर सकती हैं।

स्लीक मिड राइज बन हेयर स्टाइल

ऑफिस में किसी खास मीटिंग या इवेंट के लिए सुपर स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस कृति सेनन का ये स्लीक मिड राइज बन हेयर स्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में कृति ने बालों को मिड पार्टीशन हाई बन में स्टाइल किया है। जो किसी भी आउटफिट को मिनिमल और स्टाइलिश लुक दे सकता है। आप भी कृति के इस ट्रेंडी हेयर स्टाइल को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं।

ट्रेंडी ओपन बीची वेव्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस लुक में बेहद स्टाइलिश और हॉट नजर आ रही हैं। इस लुक में उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी ओपन बीची वेव्स में स्टाइल किया है। जो उन्होंने सुपर मॉडर्न और प्रोफेशनल लुक दे रहा है। आप भी आलिया की तरह खूबसूरत आउटफिट के साथ मॉडर्न और प्रोफेशनल नजर आना चाहती हैं। तो ये ओपन बीची वेव्स हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...