इस गर्मी में बच्‍चे को व्‍यस्‍त रखने के मजेदार तरीके, करें स्किल डेवलप: Child Skill Development
Child Skill Development Credit: istock

Child Skill Development: गर्मी की छुट्टियों का इंतजार बच्‍चे सालभर करते हैं। कुछ स्‍कूलों में छुट्टियां हो गईं और कुछ स्‍कूलों में अप्रैल के बाद छुट्टियां होंगी। चिलचिलाती गर्मी में और लंबी छुट्टी के दौरान, हम सभी चा‍हते हैं कि बच्‍चा घर पर रहे और मजेदार एक्टिविटी में बिजी रहे। जो बच्‍चे की विभिन्‍न स्किल्‍स डेवलप करने में मदद करेगी। समर विकेशन कुछ नया सीखने का एक बेहतर समय होता है। बच्‍चे के पास किसी चीज को सीखने और अपनी हॉबी को आगे बढ़ाने का पर्याप्‍त समय होता है। जिसका सही इस्‍तेमाल करना बेहद जरूरी है। इस वर्ष आप अपने बच्‍चे को प्रोडक्टिव लेकिन मजेदार एक्टिविटी को आजमाने का मौका दे सकते हैं।

आर्ट एंड क्राफ्ट

Child Skill Development
Art And Craft Work During Summer Break

कलर, पेंटिंग, पेपर मेश, ओरिगेमी, क्‍ले मॉडलिंग आदि जैसी आर्ट एक्टिविटी काफी प्रोडक्टिव होती हैं। आर्ट बच्‍चे की समस्‍या को सुलझाने की क्षमता, मोटर स्किल और न्‍यूरल डेवलपमेंट को विकसित करने में मदद करती है। जो उन्‍हें साइंस और मैथ्‍स के कॉन्‍सेप्‍ट को प्रभावी ढंग से लिखने, पढ़ने और समझने में मदद करती है। आर्ट एंड क्राफ्ट बच्‍चों को अपने आसपास की दुनिया को आसानी से समझने का मौका देता है। उन्‍हें कठिन भावनाओं से निपटने में मदद करता है।

रीडिंग

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Reading During Summer Break

छुट्टियों में बच्‍चे को पढ़ने के लिए कहना काफी मुश्किल टास्‍क होता है। बच्‍चे को क्रिएटिव और इन्‍नोवेटिव बनाने के लिए दिन में कम से कम एक पेज किसी भी बुक का रीड करने के लिए कहें। भले ही वह कॉमिक बुक से ही क्‍यों न हो। बच्‍चे के लिए किसी लाइब्रेरी का सब्‍सक्रिप्‍शन लें ताकि वे अपनी रुचि के अनुसार बुक का चयन कर सके और नियमित रूप से पढ़ सके। ये एक्टिविटी बच्‍चे की पढ़ने की आदत को बढ़ाएगी और उसकी वॉकेबलरी भी डेवलप होगी।

यह भी देखे-Sports for Children: खेल कैसे सिखाते हैं बच्चों को जीवन का पाठ?

मेमोरी बोर्ड या स्‍क्रैपबुक

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Memory Game

मेमोरी बोर्ड या स्‍क्रैपबुक में अपने बच्‍चे को यह लिखने के लिए कहें कि उन्‍हें दिन में क्‍या करने में मजा आया और क्‍या नहीं। इससे बच्‍चे की मेमोरी स्किल डेवलप होती है। बच्‍चे उसे क्रिएटिव बनाने के लिए तस्‍वीरें और अन्‍य चीजें भी चिपका सकते हैं।

साइंस एक्‍सपेरिमेंट्स

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Science Experiments

आपके घर पर आसानी से उपलब्‍ध चीजों के साथ किए जा सकने वाले एक्‍सपेरिमेंट्स न केवल रोमांचक होते हैं, बल्कि आपके बच्‍चे को विज्ञान और प्रकृति के विभिन्‍न नियमों को समझने में भी मदद करेंगे। बच्‍चे काफी जिज्ञासु होते हैं और उनमें अपने आसपास की दुनिया को समझने और खोज करने की स्‍वाभाविक इच्‍छा होती है। बच्‍चों की इस उत्‍सुकता का लाभ उठाते हुए एक्‍सपेरिमेंट्स करने के लिए प्रोत्‍साहित कर सकते हैं। इससे बच्‍चे की विज्ञान के प्रति रुचि को भी बढ़ावा मिलेगा।

गार्डनिंग

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Gardening With Kids

गार्डनिंग करना हर बच्‍चे को पसंद होता है। गार्डनिंग एक खूबसूरत स्किल बिल्‍डिंग एक्टिविटी है। इस एक्टिविटी में बच्‍चे को अपनी पसंद का पौधा चुनने दें और उसकी देखभाल करने व उसे पालन-पोषण की जिम्‍मेदारी दें। ये उन्‍हें जिम्‍मेदार होना सिखाएगा। साथ ही वह दूसरे की केयर करना भी सीखेगा।

राइटिंग स्किल

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Develop Writing Skills

अपने बच्‍चे को एक डायरी उपहार में दें और उन्‍हें प्रतिदिन कुछ भी या सब कुछ लिखने के लिए प्रोत्‍साहित करें। इससे बच्‍चे पत्र-मित्र भी बन सकते हैं। बच्‍चे यदि नियमित रूप से इस एक्टिविटी में भाग लेते हैं तो अच्‍छे राइटर बन सकते हैं। बच्‍चों को परिवार के सदस्‍यों और दोस्‍तों को पत्र लिखने के लिए भी प्रोत्‍साहित कर सकते हैं।

कुकिंग के नुस्‍खे सिखाएं

छुट्टियों में बच्‍चे को रखें व्‍यस्‍त
Cooking With Kids

बच्‍चे बचपन से ही काफी जिज्ञासु और क्रिएटिव होते हैं। दोपहर के समय बच्‍चे के साथ समय बिताएं और कुकिंग में उनकी मदद लें। ये एक दिलचस्‍प नुस्‍खा है बच्‍चे को नई चीजें सिखाने का। साथ ही बच्‍चे का मसालों और सब्जियों का भी ज्ञान हो जाएगा। इससे उनकी लर्निंग स्किल डेवलप हो सकती है। बच्‍चे को बेकिंग आइटम्‍स काफी पसंद होते हैं। घर पर उन्‍हें कुकीज, केक और अन्‍य डेजर्ट बनाना सिखा सकते हैं।

Leave a comment