डांस से करते हैं प्यार,तो इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर: Career In Dance
Career In Dance

Career In Dance: डांस करना अधिकतर लोगों को अच्छा लगता है। जब भी हमें मौका मिलता है तो हम डांस करने से नहीं चूकते हैं। अधिकतर लोग सिर्फ खुद को खुश करने के लिए डांस करते हैं। जबकि कुछ लोगों के लिए डांस ही उनकी जिन्दगी होती है। ऐसे लोग बाकायदा डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेते हैं। इसके बाद आप ना केवल डांस करके खुद को खुशी का अहसास करवा सकते हैं, बल्कि इस क्षेत्र में अपना करियर भी बना सकते हैं। जी हां, आज के समय में  डांस के क्षेत्र में करियर ऑप्शन की कमी नहीं है। अगर आपको डांस से प्यार है तो ऐसे में आप कई क्षेत्रों में करियर विकल्प की तलाश कर सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

1) बनें डांस टीचर

अगर आप किसी भी डांस फॉम में माहिर हैं तो ऐसे में बतौर डांस टीचर बनकर भी अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही डांस क्लॉस खोल सकते हैं और बच्चों से लेकर बड़ों तक को डांस करना सिखा सकते हैं या फिर आप स्कूल व कॉलेज में भी बतौर डांस टीचर बनकर अपना एक सुखद भविष्य देख सकते हैं।

2) बनें कोरियोग्राफर

Career In Dance
Choreographer

अगर आपको डांस से बहुत अधिक प्यार है तो ऐसे में आप बतौर कोरियोग्राफर अपना करियर बना सकते हैं। आज के समय में फिल्मों से लेकर थिएटर आदि में कोरियोग्राफर की जरूरत पड़ती ही है। आप शुरूआत में किसी बड़े कोरियोग्राफर को असिस्ट कर सकते हैं और थोड़े अनुभव के बाद आप किसी एंटरटेनमेंट कंपनी से बात कर सकते हैं और उनके प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं।

3) बनें डांस व्लॉगर

अगर आप चाहें तो बतौर डांस व्लॉगर भी अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब पर अपना एक डांस चैनल बना सकते हैं। इस डांस चैनल पर आप कई अलग-अलग गानों पर डांस के वीडियोज डाल सकते हैं। इसके अलावा, डांस ट्यूटोरियल वीडियोज भी अवश्य शेयर करें। अगर आपका डांस लोगों को पसंद आता है तो ऐसे में वे आपके वीडियोज को भी लाइक करेंगे, जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई होगी।

4) बनें डांस फोटोग्राफर

चूंकि आपका नाता अभी तक केवल डांस से ही रहा है तो हो सकता है कि आप इससे अलग किसी करियर के बारे में ना सोचें। लेकिन वास्तव में आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं। मसलन, आप बतौर डांस फोटोग्राफर या वीडियोग्राफर भी अपना करियर सेटल कर सकते हैं। एक डांस फोटोग्राफर वह पेशेवर होता है जो चित्रों, घटनाओं और परफार्मेंस को कैप्चर करता है। उनके काम को प्रमोशन, एजुकेशन या फिर एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको डांस करना आता है तो ऐसे में डांस फोटोग्रोफर बनकर आपको अतिरिक्त लाभ हो सकता है, क्योंकि वे मॉडल के पोश्चर व एलाइनमेंट को बेहतर बना सकते हैं। डांस फोटोग्राफर मॉडलों के पोर्टफोलियो, फिल्मों, वेबसाइटों आदि के लिए कंटेंट तैयार कर सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...