Hanuman Jayanti
Hanumanji Ji Bhog

Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन कलयुग के देवता हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन राम भगवान के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से उनकी पूजा अर्चना करता है उसके सभी कष्ट भगवान हर लेते हैं। आपको बता दें, हनुमान जी को कलयुग का सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है। वह एक मात्र ऐसे देवता है जिन्हें अष्टसिद्धि और नवनिधि का वरदान उनकी घोर तपस्या की वजह से प्राप्त हुआ। इतना ही नहीं उन्हें अमरता का वरदान भी प्राप्त हुआ था जिसकी वजह से आज भी उन्हें जीवित माना जाता है। कहा जाता है कि आज भी वह धरती पर रह कर अपने भक्तों की रक्षा कर रहे हैं। चलिए जानते हैं हनुमान जी के 108 नामों में उन 12 नामों के बारे में जिनका जाप करने से ना सिर्फ़ जीवन के कष्ट दूर होते हैं वाली जीवन को शक्तिशाली बनाने के साथ साथ किस्मत बदलने का काम भी करते हैं।

आपको बता दें, हनुमान जी के 108 नाम में से अगर 12 नामों का जाप मंगलवार के दिन किया जाए तो जातकों को काफी ज्यादा फायदे पहुंचते हैं। वो 12 नाम है – हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीतोशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा। इन नामों में काफी ज्यादा शक्ति है। ये दुःख, दर्द, तकलीफ, समस्या सबका अंत कर जीवन में सकारत्मकता लाता है।

Also read: आखिर संगम नगरी में ही क्यों लेटे हैं भगवान हनुमान?: Sangam Nagri Hanuman

इस तरह करें 12 नामों का उच्चारण –

1- ॐ हनुमान
2- ॐ अंजनी सुत
3- ॐ वायु पुत्र
4- ॐ महाबल
5- ॐ रामेष्ट
6- ॐ फ़ाल्गुण सखा
7- ॐ पिंगाक्ष
8- ॐ अमित विक्रम
9- ॐ उदधिक्रमण
10- ॐ सीता शोक विनायक
11- ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12- ॐ दशग्रीव दर्पहा

जानें 5 चमत्कारी लाभ

  1. हनुमान जी के 12 नामों का रोजाना नियमित रूप से जाप करने से इष्ट की प्राप्ति होती है।
  2. सुबह प्रातः काल उठ कर तुरंत इन 12 नामों का 11 बार जाप करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
  3. वहीं अगर व्यरक्ति दोपहर में इन नामों का जाप करता है तो उसे धन की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं पारिवारिक सुख में भी वृद्धि होती है।
  4. रात में सोने से पहले अगर इन नामों का जाप किया जाए तो शत्रु से विजेता प्राप्त होती है।
  5. ये बारह नाम व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाते हैं। इतना ही नहीं ये शारीरिक रोग भी दूर करने में मदद करते हैं साथ ही हनुमान जी भी अपने भक्त की रक्षा करते हैं।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...