Black Turmeric Vastu: पीली हल्दी और उसके गुण और अवगुण के बारे में तो सभी ने सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी काली हल्दी के बारे में सुना है? काली हल्दी का इस्तेमाल ज्यादातर भगवान विष्णु की पूजा के लिए किया जाता है। काली हल्दी को सुख समृद्धि व धन-धान्य का कारक माना जाता है। जिस तरह पीली हल्दी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है उसी प्रकार काली हल्दी के भी अनेक फायदे हैं।
इसे मांगलिक कार्यों में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता हैं। काली हल्दी को सुख समृद्धि व धन-धान्य का कारक माना जाता है। वास्तु शास्त्र में काली हल्दी के ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो आपके जीवन की परेशानियों को कम करने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा काली हल्दी के अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
काली हल्दी के अचूक उपाय
आर्थिक तंगी से बचने के लिए
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आर्थिक तंगी से बचने के लिए किसी भी गणेश चतुर्थी को जब अमावस्या और शुक्रवार का संयोग बने, तब पीले कपड़े में काली हल्दी और एक चांदी का सिक्का रखकर पूजा स्थल पर रखें और फिर इसके बाद तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से पैसों की कमी कभी नहीं होती है। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
बरकत के लिए

अगर आप बहुत खर्चीले इंसान हैं। आपके पास पैसा नहीं टिकता है, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर, सिंदूर को साथ में रखकर देवी लक्ष्मी की तस्वीर के सामने रख दें। कुछ देर बाद इस डिब्बी को अपने लॉकर या कैश बॉक्स में रख दें। इससे हमेशा बरकत बनी रहेगी।
नेगेटिविटी को दूर करने के लिए
नकारात्मकता को दूर करने के लिए पीसी काली हल्दी में केसर, गंगाजल मिलाकर मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं ऐसा करने से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। साथ ही साथ यह भी मान्यता है कि बुधवार के दिन ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की मिलती है।
नजर के लिए

अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गई है, या बार-बार लग जाती है, तो एक काले कपड़े में काली हल्दी की गठान बांधकर सात बार उसके ऊपर से उतार कर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से जल्दी ही नजर उतर जाएगी।
बीमारी दूर करने के लिए
अगर आप या परिवार में कोई भी लगातार बीमार रहता है, तो किसी भी गुरुवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पीसी हुई काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारकर गाय को खिला दें। इस उपाय से व्यक्ति के बार-बार बीमार होने की समस्याएं दूर हो जाएगी।