हल्दी की गांठ के उपाय लायेंगे आपके जीवन में खुशहाली, होगी आर्थिक उन्नति: Vastu Turmeric Remedies
Vastu Turmeric Remedies

Vastu Turmeric Remedies: हल्दी में बहुत सारे औषधीय गुण तो होते हैं, इसके अलावा हल्दी ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत लाभकारी बताई गई है। जिस तरह सेहत के लिए हल्दी का दूध बेहद लाभकारी होता है, उसी तरह हल्दी के कुछ उपाय सुख—समृद्धि व सौभाग्य प्राप्ति के लिए कारगर साबित होते हैं। हल्दी चेहरे की रंगत तो निखारती ही है, साथ ही हल्दी की गांठ के कुछ उपाय आपकी किस्मत को भी चमका सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शास्त्रों में हल्दी की गांठ के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का विशेष महत्व है। तो आइए जानते है पंडित इंद्रमणि घनस्याल से हल्दी की गांठ के प्रभावशाली उपायों के बारे में।

आर्थिक स्थिति मजबूत करने में

Vastu Turmeric Remedies

यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आपको एक हल्दी की गांठ लेकर उस पर लाल कपड़ा बांधना है। इसके बाद उस कपड़े को आप अपने घर की तिजोरी में रखें और नियमित रूप से सुबह शाम उसकी पूजा करें। इस उपाय को करने से धन के राजा कुबेर और लक्ष्मी माता प्रसन्न होते हैं। जिसके कारण आपके घर में हमेशा धन धान्य बना रहता है।

गुरु ग्रह मजबूत करने में

turmeric remedies

अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थिति में होता है तो प्रत्येक गुरुवार के दिन आपको हल्दी और चने की दाल का दान करना चाहिए। इसके साथ ही गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और अपने माथे पर हल्दी का टीका लगाना चाहिए। इससे जीवन में गुरु की कृपा सदैव बनी रहती है।

गणेश जी की कृपा पाने के लिए

turmeric remedies

कई बार दिन रात मेहनत करने के बाद भी उचित लाभ नहीं मिल पाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने लिए गणेश जी को हल्दी की माला चढ़ानी शुभ मानी जाती है। इस उपाय को करने से आपके काम में आने वाली सारी परेशानियां दूर होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर से बाहर जाते समय हमेशा अपने माथे पर हल्दी का टीका लगाकर ही बाहर जाना चाहिए। इस उपाय को करने से आपके जीवन में हमेशा सुख—समृद्धि बनी रहती है।

शादी विवाह के लिए

turmeric

अगर शादी विवाह में किसी कारण रुकावटें आ रही है, तो आपको रोजाना स्नान करने के बाद भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी को एक चुटकी हल्दी अर्पित करनी चाहिए। ज्योतिष के इस उपाय को अपनाने से जल्द ही आपके विवाह के योग बन जाएंगे और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा। इसके अलावा यदि आपको रात में सोते समय बुरे सपने आते हैं तो आपको हल्दी की गांठ पर मोली बांधकर उसे अपने तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए। इस उपाय को करने से आपको सोते समय बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।

अटका हुआ धन पाने के लिए

turmeric remedies

यदि आपके पैसे कहीं अटके पड़े हैं तो हल्दी का उपाय आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपको चावल के कुछ दानों को हल्दी में मिलाकर रंगना है। बाद में उन रंगे हुए चावलों को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखना चाहिए। हल्दी के इस उपाय को आजमाने से आपके घर में पैसों की बरकत होने लगेगी। और जल्दी ही आपका अटका हुआ धन भी वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर डालते हैं ये वास्तुदोष, मन रहता है चिड़चिड़ा, ऐसे करें उपाय Vastu Dosh Upay

Leave a comment