Honeymoon Destination: विवाह के बाद कपल्स को साथ में वक्त बिताना अनिवार्य है। कुछ ऐसे पल जिसमें वो ऐसे दूसरे को समझ सकें, खुलकर बातें कर सकें और एक दूसरे के करीब आ सकें। यूं तो भारत परम्परागत विभिन्नताओं का देश है। कही पहाड़ है, तो कहीं समुद्र। कहीं नदियों का संगम है, तो कहीं चिड़ियों की रूनझुन। अपनी पसंद और चाहत के हिसाब से हम घूमने फिरने की जगह चुनते हैं। अगर आप भी अपने मधुमास के पलों को यादगार बनाने के लिए किसी हनीमून डस्टिनेशन को खोज रहे हैं, तो इन जगहों का रूख ज़रूर करें।
पहाड़ों की हसीन वादियों में- कुर्ग

कुर्ग में बिताया हर पल आपको अविस्मृत यादों से भर देगा और अगर आप हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर कन्फयूज़ है, तो ये भारत के बेहतरीन हिल स्टेशन्स में शुमार है। कर्नाटक में पश्चिमी घाट की वादियों में बसे इस अज़ीम और बेहद खूबसूरत जगह पर सालाना सैलानियों का तांता लगा रहता है, जिनमें कपल्स की संख्या सबसे ज्यादा रहती है। यहां पर केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी तादाद में लोग आते है और यहां के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठाते हैं। बेंगलूरू से करीब 252 किलोमीटर दूर कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहकर पुकारा जाता हैं। मौसम के लिहाज से अक्तूबर से मार्च के बीच यहां जाना उचित रहता है। कुर्ग का आफिशल नाम कोडगु है। यह जगह देश के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। पहाड़ियों के बीचों बीच मौजूद इस हिल स्टेशन में दिलकश नज़ारों के साथ ट्रैकिंग, फिशिंग और वाइट वॉटर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी मौजूद है, जो आपके हनीमून को और भी रोमांचक बना देगा।
कैसे पहुंचे
सड़क मार्ग से ये जगह मैगलोर, बेंगलूरू और मैसूर से वेल कलैक्टेड है। थाला सेरी और कन्नूर यहां के नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं।
पारंपरिक ठाठ बाठ- जोधपुर

अगर आप पारंपरिक ठाठ बाठ को बेहद पसंद करते हैं और एतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी हासिल करना आपकी रूचि है, तो आप राजस्थान के राजसी रिजार्टस का रूख कर सकते हैं। जहां प्राचीन विरासत के गवाह उंचे किले और हवेलियां आपके हनीमून को यादगार बनाने में कारगर साबित होगी। अगर आप अपने हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जोधपुर को चुनते हैं, तो यहां देखने के लिहाज से उम्मेद भवन पैलेस संग्रहालय, उम्मेद उद्यान, उडाई मंदिर और मंडोर गार्डन बेहद खास हैं। इसके अलावा आप पैलेस ऑन व्हीलस में भी सफर कर सकते हैं। जो दिल्ली से आठ दिनों के फेरे में जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़, भरतपुर और आगरा घुमाती है। राजे रजवाड़ों के समय से चली आ रही संस्कृति की एक झलक देखने के लिए आप इस रेल में ज़रूर सफर करें।
मनाली

खूबसूरत दृश्यों को समेटे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मनाली भारत के बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है, जो हिमाचल की राजधानी शिमला से 250 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां के बेहतरीन रिज़ार्ट में कपल्स क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। इसके अलावा घूमने फिरने के लिए मनाली में रोहतांग पास जहां आपको सर्दियों में स्नो फॉल अक्सर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, भृगु लेक, हिडिंबा मंदिर, मणिकर्ण और जोगिनी फॉल्स आदि विख्यात पर्यटक स्थल हैं। पीर पंजाल रेंज और धौलाधार पर्वत श्रृंखला की खूबसूरत चोटियों से घिरा मनाली फोटो शूट के लिहाज से भी बेहतरीन स्पॉट है। इसके अलावा वशिष्ट टेंपल और मणिकरण गुरुद्वारा भी विशेष आर्कषण का केन्द्र हैं। मनाली में घूमने फिरने के साथ साथ आप कई एक्टिविटीज़ में भी हिस्सा ले सकते हैं जैसे पर्वतारोहण, माउंटेन बाइकिंग, नदी राफ्टिंग, ट्रैकिंग जॉरविंग और पैराग्लाइडिंग आदि। रहने के लिहाज़ से आप चाहें तो यहां होटल यां रिज़ार्टस में रूक सकते हैं, होम स्टे ले सकते हैं या फिर कैंपिंग के मजे भी ले सकते हैं। यहां पर शॉपिंग के लिए भी अच्छे बाज़ार है, जहां पर आप पॉकिट फै्रंडली शॉपिंग कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे
हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की ओर से मनाली तक का सफर तय करने के लिए कई बसों को चलाया गया है। राज्य के कई शहरों जैसे .नई दिल्ली, चंड़ीगढ़, पठानकोट और शिमला से मनाली के लिए डीलक्स बसें मिल जाती हैं। मनाली सें जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन 165 किमी की दूरी पर स्थित है, जो सबसे नज़दीक है। यहां से आपको चंडीगढ़, शिमला, नई दिल्ली और पठानकोट के लिए ट्रेन मिल जाती हैं।
गंगटोक

पर्यटन की नज़र से सिक्किम दुनिया भर के पर्यटकों को अपने समृ़द्ध एतिहासिक स्थलों, झीलों, मठों, पहाड़ों और जलवायु से अपनी ओर आकर्षित करता है। दुनियाभर से आने वाले सैलानी कई कारणों से इस प्राकृतिक स्थल की यात्रा का आनंद उठाते हैं। खूबसूरत शहरों की फेहरिस्त में गंगटोक यात्रियों को बेहद पंसद है। खासतौर से कपल्स इस जगह को हनीमून के लिए बेहद पसंद करते हैं। यहां से से दुनिया की सबसे ऊँची चोटियों में से एक कंचनजंगा के शानदार दृश्यों को देख सकत है। घुमावदार सड़के और उंची पहाड़ियों से निकलते झरने और दिल को सुकून पहुंचाने वाली झीलें इन जगह के आर्कषण में चार चांद लगा देती हैं। इसके अलावा गंगटोक उत्तरी भारत में व्हाइट वाटर राफ्टिंग के लिए तीसरा सबसे अच्छा स्थान भी है जो पर्यटकों को यहाँ आने के लिए मजबूर करता है। रोमांच प्रेमियों के साथ साथ शांति की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए भी यह बेहद खास जगह है। हालांकि इस हिल स्टेशन पर साल भर मौसम आनंदमय होता है। लेकिन इस आकर्षक शहर को घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर हैए जबकि मार्च से लेकर जून के महीनों में गंगटोक में गर्मियों में एक सुखद जलवायु का अनुभव होता है।

लक्षद्वीप
केरल के तट से करीब 200 से 300 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्थित 36 द्वीपों की एक श्रृंखला है, लक्षद्वीप । नारियल के पेड़ों से लदी इस हनीमून डेस्टिनेशन में मिनिकॉय आइलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुअरी, काल्पेनी आइलैंड, अगत्ती द्वीप, कावारत्ती आइलैंड, मरीन संग्रहालय, बांगरम द्वीप, अंद्रेटी द्वीप, कदमत द्वीप व अमीनदीवी द्वीप घूमने लायक स्थलों में शुमार हैं। यहां पर जाने के लिए अक्टूबर से मई के बीच का समय सबसे उचित हैं। लक्षद्वीप में आप स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, पैराग्लाइडिंग व क्रूज की सवारी का आनंद ले सकते हैं।
कैसे पहुंचे
लक्षद्वीप पहुंचने के लिए आप हवाई और जल यात्रा कर सकते हैं। कोच्चि हवाई अड्डे से अगत्ती एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं जो लक्षद्वीप से करीब 84.85 किलोमीटर दूर है। वहीं जल यात्रा के लिए कोच्चि से पानी के जहाजों के जरिए लक्षद्वीप पहुंचा जा सकता है।
