Overview:
अगर आप भी अपने वीकेंड घर पर ही एंजॉय करना चाहते हैं तो मूवी नाइट एक शानदार प्लान हो सकता है। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जो आप बिना किसी संकोच के अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।
Family Movie Night: परिवार के साथ समय बिताना हर किसी को अच्छा लगता है। पूरे सप्ताह की भागदौड़ के बाद वीकेंड को हर कोई स्पेशल बनाना चाहता है। लेकिन बाहर की भीड़ और महंगाई के इस दौर में हर वीकेंड पर बाहर जाना भी मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने वीकेंड घर पर ही एंजॉय करना चाहते हैं तो मूवी नाइट एक शानदार प्लान हो सकता है। बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं, जो आप बिना किसी संकोच के अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। तो आइए आज जानते हैं ऐसी ही बेस्ट 5 मूवीज के बारे में।
Also read : क्या है स्माइलिंग डिप्रेशन, जिससे जूझ रहे हैं अधिकांश टीनेजर्स: Smiling Depression
1. बागबान

यह एक ऐसी मूवी है जो हर किसी को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर जरूर देखनी चाहिए। अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान की इस फिल्म को देखने के बाद आपको परिवार में बुजुर्गों की अहमियत का एहसास होगा। साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी एहसास होगा। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रिटायरमेंट के बाद माता-पिता को उनके अपने ही बेटे अलग कर देते हैं। वहीं एक गोद लिया बेटा, उन्हें फिर से सहारा देता और मिलाता है। इस फिल्म का हर एक सीन आपको रोने पर मजबूर कर देगा।
2. थ्री इडियट
साल 2009 में आई यह फिल्म आज भी आपको हंसाने, रुलाने और सिखाने का काम करती है। आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर और बोमन ईरानी की यह फिल्म आपको अपने बच्चों की मनोस्थिति समझाने की कोशिश करती है। इस फिल्म में कई दिल छू लेने वाले सीन हैं। वहीं इसमें आपको भरपूर कॉमेडी भी मिल जाएगी। कुल मिलाकर यह एक फुल एंटरटेनमेंट मूवी है।
3. पीकू
अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू आपके दिल को छू लेगी। इस फिल्म की स्टोरी बहुत ही अनोखी और प्यारी है। इसमें एक बेटी और उसके बुजुर्ग पिता की शानदार बॉन्डिंग को समझाया गया है। फिल्म में दो जनरेशन के बीच सोच के अंतर को भी बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस साफ सुथरी फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ बेझिझक देख सकते हैं। इससे आपको परिवार का महत्व भी समझ आएगा।
4. इंग्लिश-विंग्लिश
इंग्लिश विंग्लिश दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे पूरे परिवार का ध्यान रखने वाली एक गृहणी की इच्छाओं और आत्मसम्मान को सिर्फ इसलिए अनदेखा कर दिया जाता है क्योंकि वह इंग्लिश नहीं बोल पाती है। कैसे यह साधारण सी गृहणी अकेली विदेश जाती है और इंग्लिश सीखती है। इस फिल्म में आत्मसम्मान के इस सफर को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
5. तेरे बिन लादेन
अगर इस वीकेंड पर खिलखिला कर हंसने का मूड बना लिया है तो फिल्म तेरे बिन लादेन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। साल 2010 में आई इस फिल्म में मनीष पॉल, अली जफर और प्रद्युमन सिंह मेन रोल में हैं। इसमें एक रिपोर्टर की महत्वाकांक्षाओं को दिखाया गया है। जो मशहूर होने के लिए ओसामा बिन लादेन के डुप्लीकेट का वीडियो बनाता है और फिर एक के बाद एक परेशानियों में फंस जाता है। इस फिल्म को देखकर आपकी पूरी फैमिली लोटपोट हो जाएगी।
