Parenting Tips

ऐसे रोकें बच्चे को रिश्तेदारों से गिफ्ट मांगने से

पेरेंट्स के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने बच्चे की गिफ्ट मांगने की आदत को जल्द से जल्द छुड़ाएं और अपने बच्चे को अच्छी आदत सिखाएंI

Parenting Advice :आजकल के पेरेंट्स को अपने बच्चों की वजह से कई कारणों से शर्मिंदा होना पड़ता हैI उन्हीं में से एक कारण है बच्चे का रिश्तेदारों से हमेशा गिफ्ट मांगने की आदतI बच्चे नादान होते हैं वे बिना सोचे समझे रिश्तेदारों से अपने पसंद की गिफ्ट की डिमांड कर देते हैं, लेकिन उनके ऐसा करने से रिश्तेदारों को ऐसा लगता है कि आपका बच्चा लालची स्वभाव का है और आप उसे गिफ्ट नहीं दिलाती हैं, इसलिए वह ऐसा करता हैI पेरेंट्स के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने बच्चे की गिफ्ट मांगने की आदत को जल्द से जल्द छुड़ाएं और अपने बच्चे को अच्छी आदत सिखाएं, ताकि रिश्तेदार आपकी बुराई करने के बजाए आपकी पेरेंटिंग स्टाइल की तारीफ करेंI

Also read: कैसे करें बच्चे परीक्षा की तैयारी?

Refuse relatives from giving gifts

अगर आपका बच्चा रिश्तेदारों से हमेशा गिफ्ट मांगता है और आपके रिश्तेदार भी उसे खुद से गिफ्ट देते हैं, तो ऐसे में आप बच्चे को समझाने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों को गिफ्ट देने से मना करेंI उन्हें कहें कि जब भी आपका बच्चा आपसे कुछ मांगे तो उसे साफ-साफ मना कर दें, ताकि बच्चे की मांगने की आदत खत्म होI

Tell the child about good habits

जब आपके बच्चे में गिफ्ट मांगने की आदत लग जाए तो आप उसे जितनी जल्दी हो सके अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताएं, ताकि उसे पता चल सके कि वह अनजाने में जो भी कर रहा है वह गलत है और इसकी वजह से उसके पेरेंट्स को सभी रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता हैI

Give punishment for asking for gifts

बच्चों को जरूरी अच्छी आदतें सिखाने के लिए कभी-कभी सख्त होना पड़ता हैI ऐसे में जब आपके समझाने पर भी आपका बच्चा आपकी बात ना सुनें तो आप उसे गिफ्ट मांगने पर पनिशमेंट जरूर दें, ताकि उसके अन्दर एक डर पैदा हो और वह अगली बार ऐसा करने से पहले डरेI अगर आप हमेशा उसकी इस गलत आदत को अनदेखा करते रहेंगी, तो आगे चलकर बच्चे को और आपको दोनों को परेशानी होगीI

बच्चा रिश्तेदारों से गिफ्ट ना मांगे इसके लिए सबसे अच्छा और सरल तरीका है कि आप अपने घर में नो गिफ्ट रूल बनाएं, ताकि कोई भी किसी को गिफ्ट ना दे सकेI जब आप किसी को कोई गिफ्ट नहीं देंगी और बच्चे को भी परिवार से गिफ्ट नहीं मिलेगा तो उसे गिफ्ट मांगने की आदत ही नहीं लगेगीI

Know the reason for the child asking for a gift

अगर आपका बच्चा हमेशा ही रिश्तेदारों से गिफ्ट मांगता है और गिफ्ट मिलने पर एकदम से खुश हो जाता है  तो आप इसका कारण जानने की कोशिश करें कि आखिर आपका बच्चा ऐसा क्यों करता हैI कई बार ऐसा भी होता है कि जब पेरेंट्स बच्चे को गिफ्ट नहीं देते हैं और उसके पास चीजें नहीं होती हैं तो वह अपने रिश्तेदारों से मांगना शुरू कर देता है, इसलिए आप इसके पीछे का कारण जरूर जानने की कोशिश करेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...