ऐसे रोकें बच्चे को रिश्तेदारों से गिफ्ट मांगने से
पेरेंट्स के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने बच्चे की गिफ्ट मांगने की आदत को जल्द से जल्द छुड़ाएं और अपने बच्चे को अच्छी आदत सिखाएंI
Parenting Advice :आजकल के पेरेंट्स को अपने बच्चों की वजह से कई कारणों से शर्मिंदा होना पड़ता हैI उन्हीं में से एक कारण है बच्चे का रिश्तेदारों से हमेशा गिफ्ट मांगने की आदतI बच्चे नादान होते हैं वे बिना सोचे समझे रिश्तेदारों से अपने पसंद की गिफ्ट की डिमांड कर देते हैं, लेकिन उनके ऐसा करने से रिश्तेदारों को ऐसा लगता है कि आपका बच्चा लालची स्वभाव का है और आप उसे गिफ्ट नहीं दिलाती हैं, इसलिए वह ऐसा करता हैI पेरेंट्स के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे अपने बच्चे की गिफ्ट मांगने की आदत को जल्द से जल्द छुड़ाएं और अपने बच्चे को अच्छी आदत सिखाएं, ताकि रिश्तेदार आपकी बुराई करने के बजाए आपकी पेरेंटिंग स्टाइल की तारीफ करेंI
Also read: कैसे करें बच्चे परीक्षा की तैयारी?
रिश्तेदारों को मना करें गिफ्ट देने से

अगर आपका बच्चा रिश्तेदारों से हमेशा गिफ्ट मांगता है और आपके रिश्तेदार भी उसे खुद से गिफ्ट देते हैं, तो ऐसे में आप बच्चे को समझाने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों को गिफ्ट देने से मना करेंI उन्हें कहें कि जब भी आपका बच्चा आपसे कुछ मांगे तो उसे साफ-साफ मना कर दें, ताकि बच्चे की मांगने की आदत खत्म होI
बच्चे को अच्छी आदतों के बारे में बताएं

जब आपके बच्चे में गिफ्ट मांगने की आदत लग जाए तो आप उसे जितनी जल्दी हो सके अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताएं, ताकि उसे पता चल सके कि वह अनजाने में जो भी कर रहा है वह गलत है और इसकी वजह से उसके पेरेंट्स को सभी रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता हैI
गिफ्ट मांगने पर दें पनिशमेंट

बच्चों को जरूरी अच्छी आदतें सिखाने के लिए कभी-कभी सख्त होना पड़ता हैI ऐसे में जब आपके समझाने पर भी आपका बच्चा आपकी बात ना सुनें तो आप उसे गिफ्ट मांगने पर पनिशमेंट जरूर दें, ताकि उसके अन्दर एक डर पैदा हो और वह अगली बार ऐसा करने से पहले डरेI अगर आप हमेशा उसकी इस गलत आदत को अनदेखा करते रहेंगी, तो आगे चलकर बच्चे को और आपको दोनों को परेशानी होगीI
घर में बनाएं ‘नो गिफ्ट रूल’
बच्चा रिश्तेदारों से गिफ्ट ना मांगे इसके लिए सबसे अच्छा और सरल तरीका है कि आप अपने घर में नो गिफ्ट रूल बनाएं, ताकि कोई भी किसी को गिफ्ट ना दे सकेI जब आप किसी को कोई गिफ्ट नहीं देंगी और बच्चे को भी परिवार से गिफ्ट नहीं मिलेगा तो उसे गिफ्ट मांगने की आदत ही नहीं लगेगीI
बच्चे से गिफ्ट मांगने का कारण जानें

अगर आपका बच्चा हमेशा ही रिश्तेदारों से गिफ्ट मांगता है और गिफ्ट मिलने पर एकदम से खुश हो जाता है तो आप इसका कारण जानने की कोशिश करें कि आखिर आपका बच्चा ऐसा क्यों करता हैI कई बार ऐसा भी होता है कि जब पेरेंट्स बच्चे को गिफ्ट नहीं देते हैं और उसके पास चीजें नहीं होती हैं तो वह अपने रिश्तेदारों से मांगना शुरू कर देता है, इसलिए आप इसके पीछे का कारण जरूर जानने की कोशिश करेंI
