बेबीमून पर जाने से मिल सकते हैं ये जबरदस्त फायदे: Babymoon Benefits
Babymoon Benefits

Babymoon Benefits: पिछले कुछ वक्त से कपल्स के बेबीमून पर जाने का चलन काफी बढ़ गया है। बच्चे के जन्म से पहले जब आप बेबीमून पर जाते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। यह एक ऐसा वक्त होता है, जो किसी भी कपल की जिन्दगी में बेहद यादगार होता है। उनका बच्चा भले ही इस दुनिया में ना आया हो, लेकिन फिर भी वे उसके होने का अहसास कर सकते हैं। साथ ही साथ, वे अपने आने वाले बच्चे के लिए काफी सपने भी देखते हैं। इसकी प्लानिंग अक्सर बेबीमून पर होती है। वैसे बेबीमून पर जाने के कई अन्य लाभ भी होते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

Babymoon Benefits: बेबीमून पर मैरिड लाइफ को कर सकते हैं एन्जॉय

Babymoon Benefits
Enjoy Babymoon in Married Life

बेबीमून पर जाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे आप अपनी मैरिड लाइफ को अधिक टाइम दे पाते हैं। दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद दोनों ही पार्टनर के पास समय नहीं रहता है, क्योंकि उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों को निभाना होता है। ऐसे में जब आप बेबीमून पर जाते हैं तो इससे आप दोनों को साथ में कुछ हसीन वक्त मिल पाता है।

बेबीमून पर रेस्ट करने का मिलता है मौका

बच्चे के जन्म के बाद मां के जागने-सोने का भी कोई समय नहीं रहता है। ऐसे में अगर आप खुद को थोड़ा सा समय देना चाहती हैं या फिर रेस्ट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेबीमून को प्लॉन करें। बेबीमून पर आप पर घर या ऑफिस की कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। इसलिए आप खुद को अधिक वक्त दे पाते हैं।

बच्चे की बेहतर प्लानिंग

Babymoon Benefits Tips
Baby Planning

बच्चे की जिम्मेदारी उठाना इतना भी आसान नहीं होता है। इसके लिए जरूरी है कि बेहतर प्लानिंग की जाए। बच्चे की जिम्मेदारी आप तभी अच्छी तरह उठा पाते हैं, जब आप दोनों में आपसी सहमति हो। इसलिए जब आप बेबीमून पर जाते हैं तो ऐसे में आप दोनों अपने आने वाले बच्चे और उसके बेहतर भविष्य के लिए बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं। इससे आप अपने बच्चे को एक अच्छा जीवन देने के लिए सबसे पहला कदम उठाते हैं।

बेबीमून पर मेंटली रिलैक्स होने का मिलता है मौका

baby moon
Babymoon Benefits

यह देखने में आता है कि जब एक महिला की डिलीवरी डेट नजदीक आती है तो इससे उसका तनाव बढ़ने लगता है। कई बार महिलाएं अपनी डिलीवरी व प्रसव पीड़ा को लेकर काफी घबराने लगती हैं। इस मानसिक तनाव का असर कहीं ना कहीं उनके बच्चे पर भी पड़ता है। लेकिन जब आप बेबीमून पर जाती हैं तो इससे आपको मेंटली रिलैक्स होने का मौका मिलता है। जिससे आप अपनी हेल्थ का बेहतर तरीके से ख्याल रख पाती हैं।

एक छोटा हॉलिडे कर सकते हैं एन्जॉय

baby moon benefits
Enjoy Small Holiday during Babymoon

एक बार पैरेंट्स बनने के बाद किसी भी कपल के लिए जल्द हॉलिडे पर जाना संभव नहीं होता है। ऐसे में जब आप बेबीमून पर जाते हैं तो इससे आपको एक छोटा हॉलिडे एन्जॉय करने का मौका मिलता है। इससे आप बच्चे के जन्म से पहले उन एक्टिविटीज को एन्जॉय कर पाते हैं, जिन्हें डिलीवरी के बाद आप शायद जल्द ना कर पाएं।

अच्छी यादें संजोने का मिलता है मौका

प्रेग्नेंसी पीरियड एक ऐसा टाइम होता है, जो बेहद ही यादगार होता है। इतना ही नहीं, इसकी यादों को हम हमेशा ही संजोकर रखना चाहते हैं। ऐसे में बेबीमून पर जाना यकीनन एक अच्छा विचार है। बेबी के दुनिया में आने से पहले जब आप हॉलिडे पर जाते हैं तो आप ना केवल कई नई यादें बना पाते हैं, बल्कि तस्वीरों व वीडियोज में उन्हें कैद करना भी काफी आसान होता है। ये कुछ ऐसी यादें होती हैं, जो ताउम्र के लिए आपके लिए बेहद खास हो जाती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कपल्स के लिए बेबीमून पर जाना काफी फायदेमंद होता है। लेकिन फिर भी आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

  • बेबीमून के लिए सही समय प्रेग्नेंसी पीरियड के 18 से 24 सप्ताह के बीच माना जाता है। बेबीमून पर जाते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी डिलीवरी डेट में काफी समय बाकी हो।
  • बेबीमून की प्लानिंग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। हो सकता है कि कुछ महिलाओं को प्रेग्नेंसी में एयर ट्रेवल ना करने की सलाह दी जाए या फिर प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्पलीकेशन होने पर भी इसे अवॉयड करना पड़ सकता है।
  • बेबीमून पर जाने से पहले आप अपने सभी जरूरी टेस्ट अवश्य करवा लें। जिससे बेबीमून के समय आपका कोई भी टेस्ट छूट ना जाए।
  • बेबीमून पर पैकिंग करते हुए अपनी सभी दवाइयां, सप्लीमेंट यहां तक कि प्रेग्नेंसी रिकॉर्ड भी हमेशा साथ रखें। जिससे आपको किसी भी इमरजेंसी में कोई समस्या ना हो।
  • बेबीमून पर जाने से पहले डेस्टिनेशन तय कर लें। डेस्टिनेशन ऐसा होना चाहिए, जिसमें महिला को बहुत ज्यादा चलना न पड़े और चढ़ाई न करनी पड़े या फिर आसपास मेडिकल सुविधाएं कम हों।
  • अगर आप बेबीमून के लिए ड्राइव करने की योजना बना रहे हैं, तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यात्रा 9-10 घंटे से ज्यादा की न हो। दरअसल, प्रेग्नेंट वुमन जब बहुत देर तक एक ही जगह पर बैठती है, तो इससे उसे परेशानी हो सकती है और बच्चे को ऑक्सीजन का प्रवाह बाधित हो सकता है।