फ्रंट ब्लाउज के यह ट्रेंडी डिजाइन आपको बनाएंगे स्टाइलिश: Front Blouse Designs
Front Blouse Designs

फ्रंट ब्लाउज के यह ट्रेंडी डिजाइन आपको बनाएंगे स्टाइलिश : Front blouse designs

अगर आप साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत सारे बेहद खूबसूरत ब्लाउज की डिजाइन लेकर आए हैं।

Front Blouse Designs: हम साड़ी कितनी भी सुंदर क्यों ना पहन ले लेकिन अगर उसके ब्लाउज का डिजाइन अच्छा नहीं होता है तो हमारा पूरा का पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में ब्लाउज के डिजाइन पर ध्यान देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। ब्लाउज में फ्रंट और बैक दोनों साइड बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं। उसी के हिसाब से ही ब्लाउज का डिजाइन पसंद किया जाता है।

अगर आप साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना पसंद करते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपके लिए बहुत सारे बेहद खूबसूरत ब्लाउज की डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप भी पहन सकते हैं और इसके बाद आपका लुक बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेगा।

Also read : रकुल प्रीत सिंह अपनी शादी पर पहनेंगी डिज़ाइनर तरूण ताहिलियानी का लहंगा

हॉल्टर नेक ब्लाउज करे ट्राई

हॉल्टर ब्लाउज पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और उसका डिजाइन भी खूबसूरत होता है। आज के समय में हॉल्टर नेक के एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले ब्लाउज मिलने लगे है। फोटो में दिखाए गए इस खास डिजाइन के बारे में अगर बात की जाए तो यह सिंपल नहीं है लेकिन उतना ही ज्यादा खूबसूरत भी लग रहा है। यह फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन है जिसे आप पहन सकते है।

आर्म वार्मर ब्लाउज को करे ट्राई

नीना गुप्ता का फैशन सेंस अधिकतर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। वह अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें उनके साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। वह काफी ज्यादा स्टाइलिश था। इस ब्लाउज डिजाइन को आर्म वार्मर ब्लाउज कहा जाता है। यह ब्रॉलेट के साथ फुल स्लीव ब्लाउज बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।

ब्रालेट ब्लाउज डिज़ाइन को करे ट्राई

ब्रालेट ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरह का ब्लाउज अधिकतर अभिनेत्री को पहना हुआ देखा जाता है लेकिन यह डिजाइन थोड़ा सा अलग भी है। ब्रॉलेट पर दुपट्टा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह एकदम स्टाइलिश लगता है। आप इस तरह के ब्लाउज को नाइट पार्टी में भी पहन सकते हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज है कमाल का

फ्रंट ब्लाउज डिजाइन में अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। यह सभी डिजाइन में एक खूबसूरत डिजाइन है। ऑफ शोल्डर में आपको कई तरह की वैरायटी देखने को मिल जाती है। इसमें आपको अलग-अलग नेक डिजाइन देखने को मिल जाते हैं जो काफी ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। इस ब्लाउज पर सीक्वेंस का काम किया हुआ और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

Front Blouse Designs
Front neck blouse designs
  • ब्लाउज की फिटिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आपको हमेशा एक्स्ट्रा कपड़ा जरूर रखना चाहिए। अगर आपका वजन कम या ज्यादा होता है तो आप ब्लाउज को ढीला कर सकें।
  • ब्लाउज सिलवाते समय स्लीव पर जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर आपकी बाजू ज्यादा मोटी है तो आप कोशिश करें फुल स्लीव का ब्लाउज पहने।
  • कुछ ब्लाउज डिजाइन पर लटकन बहुत ही अच्छी लगती है। आज के समय में लटकन के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाते हैं। आप भी लटकन के डिजाइन को अपने तरीके से कस्टमाइज करवा सकते हैं।

अगर आप चाहे तो इस तरीके के फ्रंट डिजाइन ब्लाउज सिल्वा सकते हैं या कस्टमाइज करवा सकते हैं। इस तरीके के ब्लाउज पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...