रश्मिका मन्दाना का घर है खूबसूरत , आप भी लें सकती हैं उनसे आईडिया: Rashmika House
Rashmika Mandana's House

Rashmika House: भारत की नेशनल क्रश के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हमेशा ही अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लेती हैं। हर मौके पर खूबसूरत आउटफिट और स्टाइल में नजर आने वाली रश्मिका काफी लग्जरियस जिंदगी जीती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस के शानदार घर की कुछ तस्वीरें बताते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जैसी जगहों पर एक्ट्रेस के खूबसूरत और आलीशान घर मौजूद हैं। करोड़ों की कीमतों के ये घर अंदर से बहुत ही शानदार हैं। एक्ट्रेस ने आपके घर को बहुत ही खूबसूरती से सजा कर रखा हुआ है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी देखे-एक नई सीरीज में साथ नजर आएंगे धर्मेन्द्र और नसीरुद्दीन शाह

Rashmika House: लग्जरियस है घर

Rashmika House
Rashmika Luxury House Interior

रश्मिका मंदाना ने कुछ समय पहले ही मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। इस घर में एक बड़ा सा लिविंग एरिया है जिसके कोने में डायनिंग हॉल बना हुआ है। सोफे की सिंपल डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रही है और डायनिंग वुडन से बनाया गया है।

बेडरूम

रश्मिका मंदाना का बेडरूम उनकी ही तरह बहुत ही खास है। वहां की हर चीज बहुत स्पेशल और यूनिक है और पूरे कमरे को खूबसूरती से सजाया गया है। वो कई बार अपने पेट के साथ बेडरूम से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।

बेहतरीन वॉर्डरोब एरिया

एक्ट्रेस का वॉर्डरोब एरिया भी बहुत ही खूबसूरत है। वुडन से बनी इस स्पेस से एक्ट्रेस अक्सर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के घर में दीवारों पर खूबसूरत वॉलपेपर लगाए हुए हैं, जो उनकी घर की खूबसूरती को बड़ा रहे हैं।

खूबसूरत बालकनी

Rashmika House
Rashmika House Gallery

इस अपार्टमेंट में एक खूबसूरत बालकनी है जहां से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। एक्ट्रेस यहां से कई बार अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं जिससे ऐसा लगता है तो शायद अपने घर में ये उनकी पसंदीदा जगह में से एक है।

हरियाली की शौकीन है एक्ट्रेस

rashmika mandana
Rashmika’s Nature Lover

रश्मिका मंदाना को नेचर से बहुत प्यार है और यह उनके घर की तस्वीरों में साफ तौर पर झलकता है। एक्ट्रेस ने अपने घर की गैलरी में कुछ खूबसूरत पौधे लगा रखे हैं और वह अक्सर उनके साथ वक्त बिताते नजर आती हैं।

शानदार है रसोई

एक्ट्रेस के घर की रसोई काफी बड़ी और खूबसूरत है। कुछ खास मौके पर उन्हें रसोई में काम करते हुए देखा जाता है जिसकी वीडियो या फोटो सामने आती है इन तस्वीरों में उनकी आलीशान रसोई देखी जा सकती है।

वर्कआउट एरिया

रश्मिका मंदाना की फिटनेस को देखकर इस बात का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है कि वह खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और वर्कआउट जरूर करती होंगी। एक्ट्रेस ने अपने घर में खूबसूरत वर्कआउट एरिया भी बना रखा है। ये एरिया काफी बड़ा और कई सारी एक्सरसाइज मशीनों से लैस है।

गार्डन

rashmika mandana
Garden

जैसा कि हमने आपको बताया रश्मिका को प्रकृति से बहुत प्यार है इसलिए उन्होंने अपने घर में एक खूबसूरत सा गार्डन भी बनवा रखा है। इस गार्डन में आराम फरमाने के लिए एक झूला भी लगा हुआ है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस को यहां अपने पापा के साथ बैठे हुए तस्वीर शेयर करते हुए देखा गया था।