एक नई सीरीज में साथ नजर आएंगे धर्मेन्द्र और नसीरुद्दीन शाह: Taj Divided By Blood  
Taj Divided By Blood

Taj Divided By Blood: मुग़ल साम्राज्‍य, जोधा- अकबर और सलीम-अनारकली पर अब तक आपने कई फिल्‍में और सीरियल्‍स देखे होंगे। अब तक ज्‍यादातर कहानियों में मगल साम्राज्‍य के विस्‍तार और  सम्राट की प्रेम कहानी को ही पर्दे पर दिखाया गया है। इस बार इस सब से इतर मुगल साम्राज्‍य में ताज के लिए भाइयों को लड़ते और कसौटी देते देखा जय सकता है। ताज के लिए इसी खूनी जंग की कहानी को  ‘ताज-डिवाइडेड बाई ब्‍लड’ में दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में मुगलों के राज के दौरान के कुछ रहस्‍यों पर से पर्दा उठेगा। यही नहीं इस सीरीज में उस दौरान के कुछ सेक्‍स स्‍कैंडल पर भी बात की गई है। सीरीज में नसीरूद्दीन शाह, अदिति राव हैदरी के साथ लम्‍बे समय बाद धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं। मुगल साम्राज्‍य पर आधारित एक हाई ड्रामा सीरीज 3 मार्च को जी5 पर स्‍ट्रीम होने वाली है। यह सीरीज हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज होगी।

यह भी देखे-इन कलाकारों को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड

Taj Divided By Blood: बादशाहत पाने के लिए कुर्बान करनी पड़ेंगी खुशियां

YouTube video

मुगल सम्राट अकबर के तख्‍त के लिए सही उम्‍मीदवार और साम्राज्‍य को आगे बढाने की काबिलियत उनके बेटों में से किसके पास है। जैसा कि होता आया है कि बड़ा बेटा ताज का हकदार होता है फिर चाहे वो काबिल हाँ या नहीं। मगर अकबर ने अपनी विरासत की बागडोर अपने बेटों के बीच बांटने के लिए कुछ अलग ही मानदंड चुने। अकबर और उनकी अगली पीढ़ी के कुछ अनकहे पहलुओं को उजागर करती ‘ताज डिवाइडेड बाई ब्‍लड’ की कहानी ताज के लिए चुनाव और टकराव की कहानी दर्शाती है। सीरीज के ट्रेलर में अकबर ऐलान करते हैं कि ताज के लिए पहले पैदा होने वाला ही उत्‍तराधिकारी हो ऐसा जरूरी नहीं। अपने बेटों से वे कहते हैं कि जब उत्‍तराधिकारी चुनने का समय आएगा तो वह योगयता को देखेंगे। शहजादा मुराद जो पहले से ही खुद को उत्‍तराधिकारी मानता है। वहीं शहजादा सलीम जो कला और मस्‍तमौला जीवनशैली का आदी है उसे ताज की कोई फिक्र ही नहीं। वहीं तीसरे बेटे दानियाल के अपने अलग मसले हैं। मगर ताज के लिए इनपर पडते दबाव के बीच इनकी माओं से लेकर अकबर के सलाहकारों तक सबके बीच खलबली मच जाती है। वहीं एक अलग किस्‍सा शुरू होता है अनार कली का। सलीम और अनारकली की कहानी में इस सीरीज में क्‍या नया है। लेकिन उसी पुराने अंदाज में अकबर अनारकली को धमकाते नजर आ रहे हैं। यही नहीं अपने बेटों को ताज के लिए यहां तक नसी‍हत देते हैं कि अगर ‘बादशाह बनना जिसके नसीब में हो, उसे अपनी खुशियां कुर्बान करनी ही पड़ती हैं’। सलीम और अनार कली की कहानी बढेगी या ताज के लिए खूनी जंग। ये तो सीरीज देखने के बाद पता चलेगा। ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्‍यार और ताज की कहानी को एक नए अंदाज में जरूर दिखाने का प्रयास किया गया है।

कास्‍ट

नसीरूद्दीन शाह, अदिति रॉव हैदरी और आसिम गुलाटी मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। वही इस सीरीज में काफी लम्‍बे समय बाद बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं। संध्‍या मृदुल, राहुल बोस, जरीना बहाब और सुबोध भावे जैसे कई अनय मंझे हुउ कलाकार इस सीरीज में नजर आएंगे।