astro tips
astro tips

Astro Tips: आपने अक्सर अपने घर के बड़ों के द्वारा या किसी ज्योतिष आचार्य को कई बार कहते हुए सुना होगा कि कभी किसी दूसरे के हाथ में मिर्च या रुमाल नहीं रखना चाहिए। यदि कभी अनजाने में रख दिया तो समझो लड़ाई होना तय है। सामान्य तौर से यह बताना की इन बातों का वास्तव में क्या महत्व है मुश्किल होगा। मगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजे हैं जो एक दूसरे को हथेली में देने से आपके घर में क्लेश, कलह या अनबन हो सकती है।

Also Read: हथेली के रंग से जानिए कैसा है आपका व्यक्तित्व, जानिए समुद्रशास्त्र में दर्ज बातें: Palmistry Reading

हम कभी-कभी अनजाने में कई तरह की चीज किसी के हाथ में रख देते है। परंतु उस दौरान हम उस कार्य का दुष्परिणाम नहीं जानते है। जिसकी वजह से हमारे जीवन में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न होती है। ज्योतिष शास्त्र का यह भी मानना है कि कभी कुछ सामान को किसी की हथेली में रख देने से घर में लक्ष्मी नहीं आती है। चलिए जानते हैं कि किन-किन चीजों से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में अनबन या कंगाली आ सकती है।

लाल या हरी मिर्च

red chillis
red chillis

किसी भी व्यक्ति को कभी भी सीधे लाल या हरी मिर्च नहीं देनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि अगर आपने किसी व्यक्ति की हथेली में लाल या हरी मिर्च दी है, तो बेहद जल्द उस व्यक्ति के साथ आपकी अनबन शुरू हो सकती है। इसीलिए हमेशा प्रयास करे कि कभी भी किसी व्यक्ति के हाथों में मिर्च ना दें।

रुमाल

hanky
hanky

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रुमाल को लेकर हमेशा कुछ ऐसे टिप्स बताए गए हैं। जिनका हमारे जीवन पर अच्छा या बुरा असर पड़ता है। ऐसी मान्यता है कि अगर आप किसी व्यक्ति को हाथ में रुमाल देते हैं तो इस कार्य से आपके घर में धन की कमी या किसी प्रकार की हानि भी हो सकती है।

नमक

salt
salt

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी मान्यता है कि नमक ना तो कभी किसी के हाथ से लेना और ना ही किसी के हाथों में देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि किसी की हथेली में नमक रखने से घर में लड़ाई हो सकती है और साथ ही दरिद्रता का प्रवेश भी। इसीलिए अगली बार नमक किसी व्यक्ति को बर्तन में रखकर दें।

रोटी

roti
roti

पारंपरिक मान्यताओं के द्वारा कभी भी रोटी किसी के हाथ या दूसरे की हथेली में रखने से घर की बरकत चली जाती है। माना जाता है कि अनजाने में भी इस कार्य को करने से घर में सुख-समृध्दि नहीं आती है। शास्त्रों के अनुसार हमेशा रोटी प्लेट या किसी बर्तन में ही परोसना चाहिए।

पानी

water
water

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति को अपने हाथों से पानी नहीं पिलाना चाहिए। इस कार्य से हम उसके कर्जदार हो जाते है और कर्ज उतारना मुश्किल होता है। इसके साथ ही इस कार्य का हमारे जीवन में बुरा असर भी होता है।

ज्योतिष शास्त्र में बताई गई इन चीजों को कभी भी किसी दूसरे के हाथ में ना रखें। इनमें से किसी भी सामान को दूसरे की हथेली में रखने से घर में कलह या अनबन हो सकती है। इसके अलावा में माँ लक्ष्मी भी नाराज हो सकती है।