हाथ से इन पांच चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ, जानें क्या होता है इनका अर्थ: Astro Tips
Astro Tips

Astro Tips: कभी-कभी हमारे हाथ से कुछ चीजें फिसलकर नीचे गिर जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें होती है जिनका हमारे हाथ से गिरना अशुभ माना जाता है जो किसी आने वाली मुसीबत या परेशानी का संकेत देती है। अक्सर काम करते समय कुछ ऐसी चीजें हमारे हाथों से नीचे गिर जाती है। जिनका धार्मिक दृष्टि से नीचे गिरना बहुत अशुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं पंडित इंद्रमणि घनस्याल से हाथ से गिरने वाली कौनसी चीजें अशुभ मानी जाती हैं।

भगवान की मूर्ति या तस्वीर का नीचे गिरना

Astro Tips

घर में साफ सफाई के दौरान भगवान के मंदिर की सफाई बहुत ही सावधानी से करनी चाहिए। मंदिर में रखी तस्वीर या मूर्तियों को साफ करते समय आपको सतर्कता बरतनी चाहिए। यदि आपके हाथों से भगवान की मूर्ति या तस्वीर हाथ से छूट कर जमीन पर गिर जाती है तो इसे ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना जाता है। भगवान की तस्वीर या मूर्ति का जमीन पर गिरना आने वाली बीमारी की ओर संकेत करता है। ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब होता है कि आपके घर मैं जो वरिष्ठ सदस्य होते हैं उन पर कोई संकट आने वाला है।

जल से भरे पात्र का नीचे गिरना

Astrology inauspicious Signs

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके हाथ से जल से भरा कलश या अन्य पात्र फिसल कर नीचे गिर जाता है तो इसे भी अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि पानी का हाथ से गिरने का मतलब होता है कि आपके पितर आप से नाराज हैं। पूर्वजों के नाराज होने पर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

चावल का गिरना

Astrology inauspicious Signs

ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार चावल का नीचे गिरना शुभ माना जाता है क्योंकि चावल को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। इसलिए भूलवश यदि कभी आपके हाथ से चावल नीचे गिर जाते हैं तो यह आपके जीवन में आने वाले आर्थिक संकट को दर्शाता है।

सिंदूर का गिरना

Astrology inauspicious Signs

सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। अक्सर मांग भरते समय हाथ से सिंदूर या सिंदूर की डिब्बी नीचे गिर जाती है तो शास्त्रों में इसे अशुभ माना जाता है। सिंदूर नीचे गिरने का मतलब होता है कि आपके पति पर कोई संकट आने वाला है। इसलिए सिंदूर गिरने के बाद इसे कभी भी झाड़ू से साफ नहीं करना चाहिए और ना ही सिंदूर को पैर से छूना चाहिए। सिंदूर को उठाने के लिए किसी कपड़े का इस्तेमाल कर सकते है और बाद में सिंदूर को बहते हुए जल में प्रवाहित करें और अपनी कुलदेवी से मंगल की कामना करनी चाहिए।

दीपक का गिरना

Astrology inauspicious Signs

पूजा-पाठ करते समय यदि आपके हाथ से दीपक नीचे गिर जाता है तो इसे भी अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी-कभी भगवान हमें आने वाले संकट से अवगत कराने के लिए ऐसे संकेत देते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यदि आपके हाथ से जलता दिया जमीन पर गिर जाए तो इसका मतलब है कि आप की कुलदेवी और कुलदेवता आप से नाराज हैं। इसके लिए आपको जितने दिए जमीन पर गिरे हैं उससे दोगुना दीपक जलाकर सुख शांति की कामना करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र क्या है, हमारे जीवन में इसका कितना महत्व है?: Importance of Vastu Shastra

Leave a comment