कई बार घर में हस्बैंड और वाइफ दोनों ही वर्किंग होते हैं। दोनों लोग कमाते भी बहुत अच्छा है लेकिन धन का संचय नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से जरूरत पड़ने पर आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कितनी भी कोशिश कर लेने के बाद भी अगर आप सेविंग करने में असफलता हाथ आ रही है, तो एक बार घर के वास्तु पर भी ध्यान दें। कई बार घर का वास्तुदोष धन संचय में बाधा उत्पन्न करता है। वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे उपाए बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप सेविंग को अच्छा कर सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-
1. वास्तुशास्त्र के अनुसार, इनकम में बढ़ोत्तरी के लिए और पैसों की बचत के लिए तिजोरी या पैसे रखने की अलमारी को हमेशा दक्षिण की दीवार के पास इस तरह रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर खुले। पूर्व दिशा की ओर अलमारी का मुंह होने पर भी धन में वृद्धि होती है, लेकिन उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी गई है क्योंकि यह कुबेर की दिशा है।

2. नल से पानी का टपकते रहना वास्तुशास्त्र में आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण माना गया है। बहुत से लोग इसे अनदेखा कर जाते हैं। वास्तु के अनुसार धीरे- धीरे नल से पानी का टपकते रहना धन खर्च होने का संकेत देता है। अगर नल से पानी टपक रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लें।

3. आजकल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि घर में टूटे-फूटे बर्तन और कबाड़ का जमा रहना। घर में फालतू का सामान पड़े रहने से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है। टूटा हुआ बेड एवं पलंग भी घर में नहीं रखना चाहिए। बहुत से लोग घर की छत या सीढ़ी के नीचे कबाड़ जमा करके रखते हैं जो धन वृद्धि में रोड़ा होता है।

4. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माँ लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहे और धन के लिए नए-नए रस्ते खुलें तो इसके लिए जरुरी है कि आप अपने घर के मेन गेट को सजाकर रखें और उसके आस-पास सफाई बनाए रखें।

ये भी पढ़ें-
घर में सुख-शांति चाहिए तो भूल कर भी न करें ये काम
हर किसी को पढ़ने चाहिए ‘गाय’ से जुड़े ये तथ्य
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
