जूतों को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो अपनाएं ये टिप्स: Footwear Hacks
Footwear Hacks

जूतों से आपको कोई परेशानी न हो, इसके लिए ये काम करें

हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिन्हें अपनाने के बाद आप जूतों से होने वाले छाले और अन्य समस्याओं से अपना बचाव कर सकते हैं।

Footwear Hacks: जब हम नए जूते खरीदे हैं, तो कई बार पहनने के बाद हमारे पैरों में छाले हो जाते हैं, जिसकी वजह से हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो हाई हील के जूते पहनने के बाद सड़क खराब पर चलने से भी हमारे पैरों पर खरोच आ जाती है, लेकिन आप इन सब से परेशान ना हो क्योंकि इन और अन्य जूता की परेशानियों से आसानी से बचा जा सकता है। हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आप जूतों से होने वाले छाले और अन्य समस्याओं से अपना बचाव कर सकते हैं।

जूतों पर बैंडेज लगाएं जिससे बचेंगे छालों से

Footwear Hacks
bandage

बेंडेड एक अनिवार्य चीज होती है अगर आपके पैर में पहले से ही छाले हो रहे हैं तो आप बांडेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ होने वाली परेशानियों से भी बचाव किया जा सकता है। कोई भी बांडेड ले और अपने जूतों में लगा ले। पैरों में ना लगाएं जिस जगह पर बहुत ही ज्यादा खुरदुरा है और रगड़ खाने वाली जगह है वहां पर बांडेड का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बांडेड विशेष रूप से कपड़े की तरह सत्ता के साथ आपके पैर और जूतों की कोमल त्वचा के बीच घर्षण को कम करता है जिसकी वजह से छाले और अन्य समस्या जैसी परेशानियों से बचा हो सकता है।

अखबार का रोल बूटलेग को कर सकता है चौड़ा

आपके नए जूते ना केवल पैर की उंगली या एड़ी में बल्कि पिंडली के हिस्से में भी काफी टाइट हो सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह होती है कि नियमित अखबार की मदद से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। इसके लिए आपको कई अखबार की आवश्यकता होगी जिन्हें आप एक मोटे रोल में मोड़ ले यह बूटलेग उतना ही मोटा रखे जितनी आपको जरूरत हो। बूट्स में अखबार रोल करके डाले और उन्हें इस तरह से स्टोर करें।

हेयर स्प्रे आपके जूतों को फिसलने से रोकता है

hair spray
hair spray

यह बहुत ही आसान ट्रिक है अगर आपके जूते बहुत ही ज्यादा फिसल रहे हैं तो आप स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाहर जाते समय आप अपने जूते के नीचे थोड़ा सा हेयर स्प्रे लगाएं। इससे जूते चिपचिपे हो जाते हैं। आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल पैरों पर भी कर सकते हैं इससे आपके पैर चिपचिपे हो जाएंगे और जूतों में कसकर रहेंगे।

सेनेटरी पैड का करें इस्तेमाल

sanitary pads
sanitary pads

अगर आपके जूते में पसीने की दुर्गंध आती है, तो इसको आप सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से दूर कर सकते हैं। एक स्वच्छ पैड को सीधे पतावे में लगाए ऐसा करने से पसीना कम आता है और बदबू भी नहीं आती।

Leave a comment