पेरेंटिंग के अनुभव को बनाएं बेहतर लेकर डिजिटल युग का सहारा
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ने की आदत डाले, तो आप ग्रुप में किताबों के सुझाव मांग सकते हैं।
Parenting Tips: आज के डिजिटल युग में व्हाट्सऐप ग्रुप बच्चों की पढ़ाई, स्कूल की गतिविधियों और पेरेंट्स के बीच संपर्क बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है । आजकल हर स्कूल और क्लास के पेरेंट्स का एक सोशल मीडिया ग्रुप बन जाता है जिसमें जरुरी सूचनाएं एक दूसरे के साथ साझा होतीं हैं। होमवर्क और स्कूल से जुड़े जरुरी नोटिस दिए जाते हैं और कभी-कभी बच्चों की समस्याओं पर भी बातें होती है। अगर पेरेंट्स चाहें तो इस ग्रुप का उपयोग और भी प्रभावी तरीके से कर सकते हैं। अगर आप भी इस तरह के ग्रुप में एक्टिव रहते हैं तो पेरेंटिंग से जुडी कई बातें आप दूसरे पेरेंट्स के साथ साझा कर सकते हैं। इस तरह आपको बहुत से लोगों की राय मिलेगी, हो सकता है इसमें से कुछ आपके वहुत काम आ जाए। इस तरह आप अपनी राय भी दूसरे माता-पिता के साथ साझा कर
पाएंगे, अनुभवों का आदान-प्रदान करने से कई समस्याओं का हल आसानी से निकाला जा सकता है।
होमवर्क से जुडी परेशानी

अगर आपके बच्चे को किसी ख़ास किसी विषय का होमवर्क बार-बार मुश्किल लगता है। हर बार आपका बच्चा यही शिकायत करता है, तो आप ये सवाल दूसरे माता-पिता से भी पूछ सकते हैं। इससे यह पता चलता है कि क्या यह दिक्कत सिर्फ आपके ही बच्चे को हो रही है या दूसरे बच्चे भी इसी परेशानी में हैं।
बुक्स या मैगज़ीन की जानकारी

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ने की आदत डाले, तो आप ग्रुप में किताबों के सुझाव मांग सकते हैं। कहानियों की किताबें, एजुकेशनल मैगज़ीन या पजल बुक्स आदि के बारे में पता करें। दूसरे पेरेंट्स के अनुभव से आपको सही दिशा मिलेगी।
अच्छे ट्यूशन या कोचिंग की जानकारी
कई बार पेरेंट्स कामकाजी होने के कारण या किसी कारणवश बच्चे जो समय नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में वह अपने बच्चों के लिए ट्यूशन की तलाश में रहते हैं। ग्रुप में यह सवाल पूछने पर कोई न कोई पेरेंट्स अपना अनुभव ज़रूर साझा करेगा, जिससे आपको टूशन से जुड़ी सही जानकारी मिल पाएगी।
स्क्रीन से दूर रखने के लिए क्या करें

टैबलेट,मोबाइल और टीवी का अधिक इस्तेमाल आजकल बच्चों से जुड़ी की एक बड़ी समस्या बन गया है। यह जानना जरुरी है कि दूसरे पेरेंट्स इसके बारे में क्या कर रहे हैं। क्या वो समय तय करते हैं या किसी एजुकेशनल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानना आपके लिए भी काफी मददगार साबित हो सकता है।
एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी क्लास
म्यूजिक, आर्ट ,डांस,स्पोर्ट्स ,स्विमिंग या ऐसी बहुत सी एक्टिविटीज़ बच्चों के विकास में मदद करती हैं। अगर आप अपने बच्चे को किसी गतिविधि में शामिल करना चाहते हैं, या चाहते हैं कुछ और चीजों के बारे में जानकारी ली जाए तो ग्रुप में जरूर पता करें।
बच्चों की सोशल स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है

बच्चों का आत्मविश्वास, टीमवर्क और दोस्त बनाने जैसी सामाजिक क्षमताएं भी उतनी ही जरूरी हैं जितनी पढ़ाई। इस पर बातचीत करने से हर पेरेंट को न सिर्फ नई जानकारी मिलेगी, बल्कि अनुभव साझा करके इसका सरल सा समाधान भी निकाला जा सकता है।
