शाहरुख़ खान के साथ मिलकर एडुटेन्मेंट थीम पार्क किडजानिआ ने यह घोषणा की है की उनका प्रोजेक्ट दिल्ली एनसीआर में मई 2016 तक जनता के लिए खुल जायेगा। किडजानिआ के 18 देशों में 21 केंद्र हैं जबकि भारत में दिल्ली एनसीआर इनका दूसरा केंद्र होगा। इसके पहले किडजानिआ ने मुंबई में अपना केंद्र खोला है।
किडजानिआ दिल्ली एक स्टैंड अलोन तीन फ्लोर की ईमारत होगी जिसमें 90 से ज्यादा रोल प्ले प्रक्रिया के जरिये बच्चों को मनोरंजन, एयरलाइन, ऑटोमोबाइल, रेस्तरां, फैक्ट्री जैसे सेवा और उद्योग जगत के डमी को अनुभव करने का मौका मिलेगा और वो इन से जुड़े हर छोटी-बड़ी जानकारी को बारीकी को समझ पाएंगे। वे पायलट, सर्जन, जासूस, शेफ, रेडियो जॉकी, बिज़नेसमैन जैसा रोले प्ले कर सकते हैं। बिल्डिंग के अंदर ही एक संपूर्ण वास्तविक शहर का दृश्य है जिसे बच्चों के मुताबिक बनाया गया है। असल सड़कें हैं, बैटरी चालित गाड़ियां है और बहुत कुछ। इमारत के एक तरफ एयरबस 320-200 का ढांचा बना है जहाँ बच्चे पायलट का रोले प्ले कर सकते हैं और फ्लाइट के अंदर के माहौल को भी अनुभव कर सकते हैं।
किडजानिआ इंडिया में हिस्सेदार शाहरुख़ खान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। शाहरुख़ का मानना है की भारत युवाओं का देश है और वे खुद एक पिता भी हैं इसलिए उन्हें ये पता है की बच्चों को कम उम्र से ही बेहतर शिक्षा और लर्निंग के लिए प्रेरित करना चाहिए।
