गुरूवार शाम को मुंबई के बांद्रा इलाक़े में सलमान खान और शाहरुख़ खान साथ साइकिल चलाते नज़र आए । उनके साथ शाहरुख़ का बेटा आर्यन भी था । ये तीनों मुंबई की बारिश का मज़ा ले रहे थे ।
अपने विभिन्न विवादों में घिरे सलमान की इस ईद पर फिल्म ‘सुल्तान’ रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म के प्रमोशन के लिए और अपने फैन्स को खुश करने के लिए सुल्तान सलमान बारिश का मज़ा लेने अपनी साइकिल के साथ सड़क पर निकल आएं रहे है । वही शाहरुख़ अपनी पिछली दो फ्लॉप फिल्म ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ भुलाकर अपनी आने वाली फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन पर ध्यान दे रहे है । फ़िल्म को अपने फैन्स के बीच प्रमोट करने का इससे बहतेर तरीका नहीं हो सकता जहाँ तथाकथित दो दुश्मन दोस्त बनकर साथ साइकिल चलाते दिखे। इसे ही कहते है पर्फेक्ट मार्केटिंग ।
एस मौके पर देखिए क्या ट्वीट किया शाहरुख ने-
Bhai bhai on bike bike. No pollution…bhai says “Michael Lal Cylcle Lal.” pic.twitter.com/GdD6RwSe9V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 1, 2016
याद दिला दें कि शाहरुख और सलमान के अपसी रिश्तों में उस वक्त खट्टास आ गई थी जब साल 2008 में कटरीना कैफ के जन्मदिन पर इन दोनों के बीच किसी मजाक पर झगड़ा हो गया था। वैसे शाहरुख पिछले कुछ समय से सलमान के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश भी कर रहे हैं, तभी सलमान के रेप वाले बयान पर प्रतिक्रिया मांगने पर शाहरुख ने सिर्फ यही कहा कि, ‘मैंने भी कई गलतियां की हैं और मैं इसलिए मैं नहीं समझता कि मुझे किसी को जज करना चाहिए।’
ये भी पढ़े-
इन 8 विवादों के वाकई ‘सुल्तान’ हैं सलमान खान
‘सुल्तान’ के रिलीज़ से पहले सलमान का बवाल
बच्चों के लिए अब शाहरुख खान की एडुटेंमेंट की तैयारी
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
