तेहरान में प्रथमिक शिक्षा के बाद रितु ने लंदन से अफनी पढ़ाई पूरी की। रितु ने अपनी रुचि के अनुसार अपने विषय चुने और इकोनॉमिक्स और मार्केटिंग में मेजर करने के बाद पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर किया और साथ ही आर्ट और स्टाइल्स में सर्टिफिकेशन भी किया। 
 
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान 
मुकुल माधव फाउंडेशन अस्पतालों और संस्थानों जैसे आनाथ आश्रम आदि को आर्थिक मदद के साथ-साथ जरूरी उपकरण भी मुहैया कराते हैं। इसके साथ ही गांव व दूर दराज के इलाकों में स्कूलों में हर तरह के जरूरी साधन उपलब्ध कराता है। जरूरत को समझते हुए उन्होंने रत्नागिरी के पास मुकुल माधव विद्यालय की स्थापना भी की है। 
इतना ही नहीं रितु अपने फाउंडेशन के तहत केईएम से पोस्ट ग्रैजुएट करने वाले छात्रों में से पेडियाट्रिक के दो स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप भी देती हैं।  
 
ये हैं उपलब्धियां-
देश की पूर्व राष्ट्रपति श्रिमती प्रतिभीताई पाटिल ने मुक्ताई सम्मान से किया सम्मानित।
सम्मान पत्र से हो चुकी हैं सम्मानित
पुणे स्थित केईएम अस्पताल में पहले पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट की स्थापना के लिए मिलें हैं कई सम्मान। 
 
ये भी है एक परिचय 
सामाज के उत्थान में लगातार सक्रीय रितु एक सफल होममेकर भी हैं और दो बच्चों की मां भी। 

अगर आपको भी बनना है गृहलक्ष्मी ऑफ द डे?

यदि आप भी ‘गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे’ बनना चाहती हैं, तो हमें अपनी एंट्री भेंजें या किसी को नॉमिनेट करें और गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर सभी पोस्ट को लाइक व शेयर करें । फिर देर किस बात की, आज ही भेजें अपनी एंट्री। साथ में अपने बारे में ये जानकारियां भी लिख भेजें-

 पसंद-

जिंदगी का मंत्र –

एक शब्द में आप-

आइडियल –

आपका सपना-

आपकी उपलब्धियां-

 

ये जवाब लिखकर भेजें अपने फ़ोन नंबर और ईमेल आई डी और फोटो के साथ।अपनी फोटो हमारे फेसबुक मेसेज बॉक्स में या वेबसाइट पेज पर नीचे लॉगिन कर कमेंट बॉक्स में या फिर grehlakshmihindi@gmail.com पर भेजे।

 

ये भी पढ़े-

 गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- श्वेता शर्मा

गृहलक्ष्मी ऑफ द डे- हरप्रीत कौर

गृहलक्ष्मी ऑफ द डे – डॉ. अमित कौर पुरी

 

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।