लाइफ के शुरूआती सालों में ज्यादातर देश के बाहर पलने-बढ़ने के बावजूद रितू प्रकाश छाबड़िया का अपने देश के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ। तभी तो जैसे ही मौका मिला उन्होंने साल 1999 में मुकुल माधव फाउंडेशन की स्थापना की औऱ इसके साथ कई तरह के सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यों में जुटी हैं।
