लक्मे फ़ैशन वीक के दौरान दीपिका डिजाइनर गौरंग के शो में उनकी क्रीएट की हुई बेहद ख़ूबसूरत साड़ी में नज़र आई ,उनके चेहरे पर माँ बनने की ख़ुशी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने अपने प्रेग्नन्सी को लेकर कई बातें शेयर की ,पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश ….
साड़ी पहनना मुझे बेहद पसंद है
गौरंग मेरे फ़वरेट डिजाईनर में से है उनकी डिजाईन की हुई साड़ी पहनाना मेरे लिए गर्व की बात है ,ख़ासकर ये साड़ी चन्देरी की है जिसने ब्लू और ग्रीन का ज़री बॉडर है और यह मेरा फ़ेवरेट कलर है। साड़ी पहनना मुझे पहले से पसंद है और अब तो ज़्यादा अच्छा लगता है ,साड़ी में पेट छुप जाता है ,किसी को कुछ भी दिखाई नहीं देता। फिर लक्मे फैशन वीक में आना भी एक ऑनर की बात है ।
खुशनुमा है प्रेगनेंसी का ये फेज
मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मैं मां बनने वाली हूँ। बहुत ही ज़्यादा इक्सायटेड भी हूँ अपने आप को बहुत ख़ुश नसीब भी मानती हूँ की लाइफ़ के इस नए फ़ेस को देखने का मौक़ा मिल रहा है। एंड आम लविंग दिस फ़ेस । आजकल मेरे पति मेरा कुछ ज्यादा ही ख्याल रखते हैं। ऐसा लग रहा है कि हम दोनों की दोस्ती और गहरी हो गई है ,हम दोनों की केमिस्ट्री एक अलग ही लेवल पर जा रही है। यह हमारा पहला अनुभव है इसलिए शायद हम और क़रीब आ गए हैं।
हर कोई देता है सलाह
आजकल मुझे हर कोई सलाह देने लगा है यह करो वो मत करो मैं भी सबकी सुन लेती हूँ ,और जो मुझे सही लगता है वही करती हूँ। कभी-कभी जानकार भी गलत काम हो जाता है जैसे मैं हाई हील्स की सैंडल पहन लेती हूँ। मैं जानती हूँ की यह गलत है ।
खाने-पीने का रखती हूँ खास ध्यान
अपने खाने-पीने का मैं खास ख्याल रख रही हूँ ,बॉडी में इतने ज़्यादा हार्मोनल चेंजेज़ होते है की हर चीज़ खाने का मन नहीं करता पर मेरी कोशिश रहती है की सिर्फ हेल्दी खाना ही खाऊँ।
हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी करती हूँ
मैं थोड़ा ब्रीदिंग एक्सरसाइज और योगा भी कर रही हूँ बहुत हार्ड कोर तो नहीं करती हूँ । शूटिंग के दौरान स्ट्रेस की वजह से मुझे थाइरॉड हो गया था तो उसका भी ख्याल रखना पड़ता है।
कुछ ऐसा है डेली रूटीन
आजकल मेरा डेली रूटीन बहुत अनुशासित हो गया है ,टाइम से सोना और टाइम से उठना। मेरे पति रोहित भी सुबह जल्दी जाते है तो मैं भी टाइम से जग जाती हूँ ।एक टिपिकल वाइफ की तरह उनके ब्रेक्फास्ट और लंच की तैयारी करती हूँ और अपनी यह भूमिका एंजॉय कर रही हूँ ।
तनाव नहीं लेती
अपनी प्रेग्नन्सी में मैं जब तक काम कर सकूँगी ज़रूर करूँगी लेकिन ओवर स्ट्रेस लेने का मेरा कोई इरादा नहीं है क्यूँकि मैं पाँच छह घंटे से ज़्यादा काम नहीं कर पाती हूँ ,फिर थकान लगने लगती है ।
संध्या के किरदार ने दिलाया फेम
मुझे लगता था कि मैं शूटिंग या अपना डेली सीरियल मिस करूँगी ,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मैंने इतने साल तक डेली काम किया। संध्या के किरदार ने मुझे नेम फ़ेम और मेरे फैन्स दिए जो आज भी मुझे उतना ही प्यार करते है। पिछले पाँच साल में मैंने जो भी जाना संध्या के माध्यम से जाना ,शूटिंग से घर और घर से शूटिंग ,बस मेरा यही काम था। मुझे पूरी तरह से क्रीएटिव सैटिस्फ़ैक्शन भी मिला। अभी तो मैं अपनी ज़िंदगी जी रही हूँ अपने आप को पहचान रही हूँ।
सोशल मीडिया पर रहती हूँ एक्टिव
मैं हमेशा से सोशल नेटवर्क पर बहुत एक्टिव रही हूँ अपने फैन्स के साथ जुड़े रहना मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैंने तो अपनी प्रेगनेंसी की ख़ुश खबरी भी सोशल नेटवर्क पर ख़ुद ही सबसे पहले दी थी क्यूँकि मुझे अपने फैन्स की ब्लेसिंग चाहिए थी। मुझे अपने फैन्स का फीडबैक लेना अच्छा लगता है। कॉलेज के दिन में हम ओरकुट यूज करते थे अब फेसबुक और इन्स्टाग्राम हो गया है ।
ये भी पढ़ें –
