स्टार प्लस के शो ‘दिया और बाती हम में आईपीएस ऑफीसर संध्या का किरदार निभा चुकीं टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह जल्द ही टीवी की दुनिया में वापसी कर सकती हैं। खबर है कि दीपिका जल्द ही एकता कपूर के सीरियल से छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। 
 

 

आखिरी बार दीपिका को 2016 में टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में देखा गया था। इसके बाद ही दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगीं। और उन्होंने  साल 2017 में बेटे को जन्म दिया। बता दें कि संध्या अका दीपिका ने बेटे का नाम सोहम रखा । मां बनने के बाद से  दीपिका टीवी की दुनिया से दूर रही थीं। लेकिन वह  सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव थीं। 
 

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका की वापसी एकता कपूर के सीरियल ‘कवच..काली शक्तियों का-2’ से हो सकती है। सूत्रों की माने तो ॉसीरियल में दीपिका एकदम अलग रोल में नजर आएंगी। 
 

 

दीपिका की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने मई 2014 में टीवी डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की थी। रोहित दीपिका के डेब्यू सीरियल ‘दिया और बाती हम’ के डायरेक्टर थे। शूटिंग के दौरान ही दीपिका और रोहित को एक दूसरे से प्यार हो गया था।