टीवी पर 'संध्या बींदणी' का किरदार निभाकर फेमस होने वाली दीपिका ओडिसी डांस में हो चुकी हैं पारंगत: Deepika Singh Odissi Dance
Deepika Singh Odissi Dance

Deepika Singh Odissi Dance: कुछ टीवी सीरियल और उसमें निभाए किरदार कुछ ऐसे हो जाते हैं कि वो लोगों के दिल में हमेशा बने रहते हैं। ऐसा ही एक किरदार आज से लगभग 10 साल पहले प्रसारित होने वाले सीरियल दीया और बाती के संध्या बींदड़ी का भी है। यह कहानी एक ऐसी लड़की की थी जो कि राजस्थान के एक छोटे से शहर पुष्कर में शादी होकर जाती है लेकिन उसके मन में सपना एक आईपीएस ऑफिसर का पलता है। उसके इस सपने को पूरा करने में उसकी सास और उसकी पति सूरज उसका साथ देते हैं। महिला सशक्तीकरण पर आधारित यह सीरियल बहुत पसंद किया गया था। इस सीरियल में दीपिका सिंह ने संध्या बींदणी का रोल निभाया था। आज भी दीपिका को इस किरदार के लिए जाना जाता है। इस सीरियल के काफी अर्से बाद वो दोबारा टीवी की दुनिया में मंगल आरती सीरियल के जरिए वापसी कर रही हैं। हालांकि ऐसा नहीं था कि वो ग्लैमर की दुनिया से गायब थीं। वो सोशल मीडिया की दुनिया में एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं।

Also read: जानिए कौन से सेलेब्स हैं गैजेट्स के मामले में सबसे अमीर: Celebrity Gadgets

कुछ सीखने की चाह

टीवी की दुनिया में आने से पहले दीपिका ने अभिनय में अपनी पकड़ जमाने के लिए बहुत मेहनत की थी। वो हमेशा कुछ सीखते रहना चाहती है। सीखने-सिखाने के इसी प्रयास में उन्होंने हाल ही में उडीसी डांस की बकायदा तालीम ली है। इसके उन्होंने कुछ स्टेप्स नहीं सीखे। बल्कि अपने आपको समर्पित किया है और विशारद की उपाधि ली है।

रील के जरिए बताया महत्व

दीपिका सोश्पल मीडिया क्वीन हैं। अपनी रील के जरिए अपने गुरु को ट्रिब्यूट देते हुए उन्होंने लिखा है कि , मैं ‘शंकरवर्णम पल्लवी’ के माध्यम से पद्म विभूषण गुरु केलुचरण महापात्र को ट्रिब्यूट देती हूं। मैं अपने शिक्षक सनातनसक की भी आभारी हूं। इस नृत्य कला के जरिए मुझे बहुत कुछ जानने को मिला। इस नृत्य ने न केवल मेरी मुद्रा और हाव-भाव को बढ़ाया है। अपने प्रोफेशनल जीवन में मुझे इससे बहुत मदद मिलेगी। इस नृत्य का अपना एक आनंद है और मैं इस शक्ति को महसूस करती हूं।