Deepika Singh Goyal: दीपिका सिंह फिल्म टीटू अंबानी के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। संध्या बींदणी टीवी से अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल टीवी की दुनिया छोड़ अब बॉलीवुड की ओर बढ़ चुकी हैं। जल्द ही उनकी पहली फिल्म ‘टीटू’ अम्बानी रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म को उनके पति रोहित राज गोयल ने डायरेक्ट किया है। 2011 में टीवी सीरियल ‘दिया और बाती’ के साथ दीपिका ने टीवी की दुनिया मे अपना पहला कदम रखा था। इस सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार निभाया था। सीरियल से उन्हें काफी सफलता भी मिली थी। इसके बाद उन्होंने शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी कर ली थी। दोनों ने लव मैरिज की थी।
दीपिका अब टीवी सीरियल नही करना चाहती
2011 में सीरियल ‘दिया और बाती’ में आईपीएस ऑफिसर और एक बहु का किरदार निभा कर लोकप्रियता हांसिल करने वाली दीपिका अब टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से अलविदा कह चुकीं हैं। जुलाई में उनकी फिल्म टीटू अंबानी सिनेमा घरों में पहुचनें वाली है ऐसे में दीपिका टीवी सीरियल से दूर ही रहना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने कुछ टीवी शो शादी के बाद भी किये थे। नच बलिये, बिगबॉस,जैसे रियलिटी शो के अलावा वो कुछ टीवी सीरियल में गेस्ट अपीयरेंस कर चुकी हैं।वो कहती हैं कि भविष्य का पता नहीं वो क्या करें,पर फिलहाल वो टीवी सीरियल से दूर ही रहना चाहती हैं।
हेल्थ इशूज के कारण टीवी सीरिलय से दूरी

अपनी फिल्म टीटू के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि टीवी सीरियल में काम करते हुए उन्हें काफी सारी हेल्थ इशूज का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी वजह ये थी कि दीपिका ने जितने भी टीवी सीरियल किये वो काफी लंबे समय तक चले। ऐसे में वो अपनी सेहत का कुछ खास खयाल नही रख पाई थीं।उनका मानना है कि सीरियल के मुताबिक फिल्मों में काम समय लगता है। जहां टीवी सीरियल के लिए उन्हें लगातार ढेर साल काम करना पड़ता था वहीं फिल्म की शूटिंग डेढ़ से दो महीने में पूरी हो जाती है। इसलिए अब वो फिल्मों में काम करने को ही प्राथमिकता देने वाली हैं
दीपिका सिंह फिटनेस का रखती हैं खास खयाल:
एक बच्चे की मां हैं दीपिका, लेकिन उनकी फिटनेस को देख कर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उनकी इतनी उम्र हैं। वो कहती हैं कि अब उन्हें किसी भी तरह का हेल्थ इश्यू नहीं है। वो रोजाना योगा करती हैं। वो क्लासीकल डांस भी करती हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव:

एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने डांस वीडियो, डेली योगा और एक्सरसाइज के वीडियो को सोशल मीडिया पेज पर शेयर करती रहती हैं। वो अक्सर फोटोशूट भी कराती रहती हैं । जिसे सोशल मीडिया पेज पर साझा करती हैं.