कपिल शर्मा को भला कौन नहीं जानता। अपने हंसाने के अनोखे अंदाज के चलते कपिल ने काफी कम समय में ही करोड़ों लोगों के दिलों पर अपना कब्जा कर लिया है। टेलीविजन के साथ साथ बाॅलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने की कोशिश में लगे कपिल शर्मा भले ही अभी बाॅलीवुड में वो अपना मुकाम हासिल ना कर सकें हो लेकिन बाबजूद इसके उनकी शोहरत में किसी बड़े फिल्मस्टार से कम नहीं है।

अब जब शोहरत बाॅलीवुड के सुपरस्टार से बड़ के हैं तो शोक भी तो बड़े होना बनता है ना। जी हां कपिल शर्मा के पास कई कई चीजें ऐसी है जो किसी बड़े सुपरस्टार तक के पास नहीं है। उन्हीं में शामिल है कपिल शर्मा की वैनिटी वैन।

जी हां कपिल शर्मा के पास जो वैनिटी वैन है उसकी कीमत 5.5 करोड़ बताई जाती है। दरअसल कपिल की इस वैनिटी की कई खास बात है जो इसका इतना मंहगा होना मुकम्मल बनाती है। बताया तो यह भी जाता है कि कपिल ने वैनिटी के मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
कपिल की वैनिटी वैन के बारे में बात करें तो इसे दिनेश छाबड़िया ने डिजाइन किया है। इस वैन में लाइटिंग के साथ रीक्लीनिंग चेयर्स और शानदार इंटिरियर जैसे फीचर्स भी मौजुद हैं। कपिल की इसस वैैनिटी वैन की कीमत 5.5 करोड़ रुपए बताई जाती हैै। असल में कपिल की वैनिटी वैन उसकी कीमत के अनुसार ही शानदार भी है।

यहीं नहीं कपिल के पास इसके अलावा और भी कई मंहगी और लग्जरी कारें भी है। कपिल शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस350 सीडीआई है जिसकी कीमत करीब 1.19 करोड़ रुपएबताई जाती है। इसके अलावा कपिल शर्मा के पास वोल्वो कार भी है जो 1.25 करोड़ रुपए की है।
सिर्फ कार ही नहीं कपिल के पास महंगे फ्लैट्स भी है। अंधेरी वेस्ट में कपिल के फ्लैट की कीमत 15 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पंजाब के अमृतसर में भी कपिल के पास बंगला है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए हैं। खास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा की सालाना आय 30 करोड़ रुपए है। जबकि कपिल की नेटवर्थ 282 करोड़ रुपए है। बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों ब्रेक पर हैै। कपिल का काॅमेडी शो द कपिल शर्मा शो फिलहाल आॅफ एयर हो चुका हैै। इन दिनों कपिल अपने दोनों बच्चों और परिवार के साथ समय बीता रहे हैं। इसके साथ ही कपिल जल्द ही कमबैक करने के भी मूड में हैं।
Celebrity Weight loss – वजन कम करने के लिए अपनाएं समीरा रेड्डी के ये टिप्स, एक महीने में किया…
