कपिल की वैनिटी वैन के बारे में बात करें तो इसे दिनेश छाबड़िया ने डिजाइन किया है। इस वैन में लाइटिंग के साथ रीक्लीनिंग चेयर्स और शानदार इंटिरियर जैसे फीचर्स भी मौजुद हैं। कपिल की इसस वैैनिटी वैन की कीमत 5.5 करोड़ रुपए बताई जाती हैै। असल में कपिल की वैनिटी वैन उसकी कीमत के अनुसार ही शानदार भी है।
