नॉएडा गोल्फ क्लब से जुड़ी हैं और लेडीज़ सेक्शन के साथ जुड़कर गोल्फ खेलते हुए आज प्रीति नॉएडा गोल्फ क्लब लेडीज़ सेक्शन की लेडी कैप्टन बन चुकी हैं। स्वभाव से रचनात्मक प्रीति को गोल्फ व खेलने की प्रेरणा उनके पति से मिली जो इस खेल के प्रति बहुत अधिक रुचि रखते हैं। प्रीति जो कि एक टीचर भी हैं, अपनी कुकिंग स्किल्स के लिए लोकप्रिय भी हैं और एक चित्रकार भी हैं, ये सोचती कि इस खेल में ऐसा क्या है कि उनके पति को ये खेल इतना पसंद है।
उन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद खेलकर देखा जाए कि आखिर इस खेल में ऐसा क्या है कि लोगों को इसकी लत-सी लग जाती है।
गोल्फ खेलना अपने आप में अलग एक्सपीरियंस-
गोल्फ खेलते हुए मुझमें फुर्ती आई है। गोल्फ खेलते हुए आप प्रकृति से जुड़े रहते हैं।
खुशी का मंत्र-
जब मेरे आस पास के लोग खुश और पॉज़िटिव हों , तभी मैं खुशी महसूस करती हूं।
सफलता का मंत्र-
जब इंसान खुद से संतुष्ट हो और अपने पहले किसी और के लिए भी करने को आतुर हो, तभी मैं समझती हूं कि सफलता है।
मैं चाहती हूं कि सभी महिलाएं अपने गुणों को निखारती रहें। भारतीय महिलाएं बहुत गुणी होती हैं, वे अपने परिवार के लिए अपने अस्तित्व को खोने दें। प्रीति को ब्रशलेस पेंटिंग्स करने का शौक है और वो अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं।
ये भी पढ़े-
इन 8 तस्वीरों में देखिए सेनको गृहलक्ष्मी दोपहर की एक झलक
गृहलक्ष्मी अॉफ द डे- पारुल मेहता
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
