गृहलक्ष्मी दोपहर का छठा संस्करण नोएडा गोल्फ क्लब, सेक्टर 38, नोएडा में हुआ। गोल्फ कोर्स क्लब के लेडीज सेक्शन में गृहलक्ष्मी पत्रिका ने गृहलक्ष्मी दोपहर के जरिए हर बार की तरह इस बार भी रंगारंग कार्यक्रम किए, जिसमें महिलाओं ने तंबोला गेम खेला औैर रैंप पर अपने जलवे दिखाए। इस दौरान महिलाओं ने कई अवॉर्ड प्राप्त किए और इनाम भी जीते। दोपहर में रौनक तब और बढ़ गई जब स्टार सैलून एंड एकडेमी की सेलिब्रिटी मेकअप ओवर एंड डायरेक्टर आशमीन मुंजाल इस दोपहर का हिस्सा बनी। आशमीन ने वहां मौजूद क्लब की महिलाओं को मेकअप से जुड़े कई टिप्स दिए। सिर्फ इतना ही नहीं क्लब की महिलाओं ने भी सौंदर्य से जुड़ी समस्याएं आशमीन को बताई और उनका हल भी जाना। 

इस बार गृहलक्ष्मी दोपहर ने थीम के अनुसार अपना कार्यक्रम किया। मौसम की नजाकत को देखते हुए थीम रखी गई थी, जिसका नाम था मानसून क्वीन। कार्यक्रम में महिलाओं को सिर्फ साड़ी में आना था। इस थीम का मकसद यह था कि जो भी महिला मौसम को ध्यान में रखकर और थीम के अनुसार खुद को तैयार करेगी, उसको गृहलक्ष्मी दोपहर की तरफ से मानसून क्वीन का अवॉर्ड दिया जाएगा। ऐसा नही था कि सिर्फ मानसून क्वीन का ही अवॉर्ड था, बल्कि और भी कई अवॉर्ड जैसे- अर्ली बर्ड, बेस्ट हेयर, बेस्ट स्माइल, महिलाओं के लिए थे। 

इनमें एक अवॉर्ड ऐसा भी था जिसका नाम था मिस कूलेस्ट डिफॉल्टर। यह अवॉर्ड उस महिला के लिए था, जो थीम के अनुसार ड्रेसअप होकर ना आई हो। इन सबके बीच कुछ और भी गेम्स होते रहे, जिनमें महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था। वहां मौजूद महिलाओं को हमारी ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल ने कुछ टाइटल्स से सम्मानित किया। नोएडा गोल्फ क्लब के लेडीज सेक्शन की कैप्टन प्रीति अग्रवाल, सेक्रेटरी किरन चौधरी, टूनामेंट सेक्रेटरी मधु शर्मा, नीलम आनंद, सीमा सिंह और फारियाल ने क्लब में आई सभी महिलाओं का तहेदिल से स्वागत किया।