“इंस्पिरेशन है ट्रैवल”
कलेक्शन अट्रेक्शन: इनके कलेक्शन का खास अट्रेक्शन इनके कॉकटेल गाउंस हैं। इनके वूमेन आउटफिट स्पेन से इंस्पायर्ड है। कंटम्प्रेरी डिजाइन में डिजाइन किए ब्राइडल कॉकटेल गाउन के टॉप डिजाइनर्स में शांतनु एंड निखिल शामिल हैं।
अपकमिंग ट्रेंड: इस बार के वेडिंग ट्रेंड में डिफरेंट कलर्स से प्ले किया जा रहा है। वेडिंग ट्रेंड में प्लम, एमरल्ड ग्रीन, ब्रस्ट ब्लू और ब्लैंक एंड गोल्ड जैसे कलर्स इन रहेंगे।

वार्डरोब कलेक्शन: ये मिक्स एंड मैच ज्यादा पसंद करते हैं। इनके वार्डरोब कलेक्शन में आपको आर्गेनिक फैब्रिक से ड्रेप्ड कुर्ता बंद गला शर्ट, कुर्ता शेरवानी, प्रिंटेड कलेक्शन, डेनिम, क्लासिक और इंडियन रॉ सिल्क देखने को मिलेगी।
इंस्पिरेशन: हमारी इंस्पिरेशन है ट्रेवल, जो हमें एक्सपेरिमेट्स के लिए प्रेरित करता है।
