किरण कहती हैं के गोल्फ खेलते हुए वो सिर्फ अपने साथ क्पीट करती हैं। वो कहती हैं, ‘मैं अपने गेम को पहले से सुधारने के कोशिश करती हूं।’ इस स्पोर्ट को एंजॉय करने के लिए मन शांत होना जरूरी है और ये आपको पॉज़िटिव फील देता है। मैं हर महिला को यही सलाह दूंगी कि वो टाइम मैनेज करना सीखें। आप सबकुछ कर सकती हैं अगर आप टाइम सही से मैनेज कर सकती हैं और अपने लिए समय जरूर निकालें।

गोल्फ से कुछ यूं हुई मुलाकात-

किरण की इस खेल से पहली मुलाकात तो उनके पति ने करवाई थी, उनसे ही शुरू में गोल्फ खेलना सीखा, लेकिन धीरे-धीरे इस खेल की मंझी खिलाड़ी तो वो अपने दम और मेहनत से ही बन पाई हैं।

खुशी मेरी नज़र में-

खुशी मेरे लिए मन की एक स्थिति है। आपको अपनी खुशी खुद तय करनी होती है।

सफलता मेरी नज़र में-

मैं मानती हूं कि अगर आप खुश हैं तो आप सफल भी हैं।

 

ये भी पढ़े-

इन 8 तस्वीरों में देखिए सेनको गृहलक्ष्मी दोपहर की एक झलक 

गृहलक्ष्मी अॉफ द डे- पारुल मेहता

ट्रेंडी फेस्टिव विंटर कलेक्शन

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।