सास और बहू का रिश्ता हमेशा से ही कुछ खट्टा तो कुछ मीठा रहा है। इस रिश्ते में झगड़ा व तनाव कोई आज की बात नहीं है, बल्कि ये काफी टाइम से ही चला आ रहा है। वैसे भी इस रिश्ते में सास-बहू के विचारों का मतभेद आज भी है और पहले भी था जिस कारण से रिश्ते में खट्टी-मीठी तकरार बनी ही रहती है लेकिन आज हम इस लेख को खासतौर पर बहुओं के लिए लिख रहे हैं। आज हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसको करने से सास आपकी हर बात आसानी से मानेंगी और सास-बहू के बीच का झगड़ा भी खत्म हो जाएगा-
- अपनी और सास की हंसती हुई तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर रखें। इस तरफ पर्याप्त उजाला रहना चाहिए।
- घर मे सभी मेंबर्स के बीच प्यार बना रहे हैं तो मेन गेट के बाहर श्वेत आर्क का पौधा लगाएं। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो पूजा स्थल पर श्वेतार्क गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करें।
- अक्सर किचन में काम करते वक़्त बर्तनों की बहुत आवाज आती है। कोशिश करें बर्तनों की टकराने की आवाज़ न आएं तो इससे सास के साथ आपके संबंध सुधरेंगे।
- माता गौरी पर सिंदूर चढ़ाएं। इसे सास को भेंट करें।
-
घर की बहू को पूर्णमासी का व्रत करना चाहिए। इस दिन खीर बनाएं। चंद्रमा को दूध में थोड़ा पानी मिलाकर अर्ध्य दें। उन्हें धूप-दीप दिखाएं और खीर का भोग लगाए। उसके साथ ही साथ चंद्र देवता से संबंध मधुर होने की प्रार्थना करें। अब घर के सभी सदस्यों को प्रेम से खीर खाने को दें।
ये भी पढ़े-
सास भी प्रताड़ित होती हैं बहुओं से
प्यार करें नफरत भरे ससुराल के रिश्तों से
ससुराल वालों को अपना बनाने के 10 कदम
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
