Maa
Maa

Mother Story: मां! वो खूबसूरत एहसास जिसे सिर्फ दिल की गहराइयों से महसूस किया जा सकता है शब्दों में ढाला नहीं जा सकता। इस वीडियो में वही बेहद खूबसूरत एहसास समाए हुए हैं।बेटी मेरी अमेरिका में है तो जब मैं उसके पास गई थी तो मां का सिर्फ साथ ही उसके चेहरे में खुशियां ही खुशियां ले आया था और मेरे अंदर का सुखद एहसास अपनी बेटी को अमेरिका में प्रगति करते हुए देखना उस एहसास की चमक मेरे चेहरे में साफ दिख रही है। मां -बेटी का रिश्ता ही ऐसा होता है। मधुर, सुखद एहसास और खुशियों से भरा हुआ ।