Hindi Funny Story: एक रोज क्या हुआ कि मैं आंगन में दरी लगाकर प्राणायाम कर रही थी तभी शर्मा जी आ गए, जो पतिदेव के अच्छे दोस्त हैं।
‘भाभीजी, घूम कर घर जा रहा था, सोचा आप दोनों से मिल भी लूंगा और सुबह की चाय भी साथ में पी लेंगे। शर्माजी ने घर में प्रवेश करते हुए कहा, ‘वो सुरेश कहां है? मैंने बताया कि वो तो अभी सो रहे हैं तो वे बोले कि क्या वो देर से सोता है, जो अभी उठा नहीं? ‘नहीं-नहीं, हम दोनों सोते तो साथ में ही हैं,
बस जागते अलग-अलग हैं। मैंने तपाक से उत्तर दिया तो वे मंद-मंद मुस्कुराने लगे। मेरी बात का दूसरा अर्थ निकलता देख मैं शर्म से लाल हो गई और मैं कुछ कह न पाई।
