Hindi kids story

Hindi kids story: पुराने समय की बात है, एक गधा थोड़ा नकचढ़ा और आलसी था । वह एक माली के यहाँ काम करता था । वहाँ गधे को बहुत हल्का-फुल्का काम करना पड़ता था, लेकिन गधे को लगा कि मालिक मुझसे ज्यादा काम लेता है। उसने ईश्वर से इसकी शिकायत की । सुनकर ईश्वर को बड़ा क्रोध आया। उन्होंने सोचा, ‘गधा बिना बात शिकायत कर रहा है, तो उसे इसकी सजा मिलनी चाहिए । ‘

कुछ सोचकर ईश्वर ने उसे एक कुम्हार के घर भेज दिया। वहाँ कुछ ही दिनों में गधा परेशान हो गया, क्योंकि माली के घर से यहाँ ज्यादा काम करना पड़ता था।

Hindi kids story aesop ki kahani

गधा अपनी शिकायत लेकर फिर ईश्वर के पास पहुँचा । अब के ईश्वर ने उसे एक कसाई के घर भेज दिया । वहाँ गधे से खूब काम लिया जाता और बुरा बर्ताव किया जाता ।

अब गधे को अपने पुराने मालिकों की याद आती । वह सोचता, ‘इससे तो माली और कुम्हार बहुत अच्छे थे। बेकार मैंने मालिक बदलवाने की बात कहकर खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी । ‘

सीखः जो अपनी हालत से कभी संतुष्ट नहीं होता, उसे बहुत दुःख झेलने पड़ते हैं ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…